क्यूआर स्कैन भी फेल... नामचीन कंपनियों की फैक्ट्री में तैयार हो रहीं हूबहू नकली दवा; औषधि विभाग भी हैरान
आगरा में नकली दवा के सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है। उत्तराखंड और हिमाचल में ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं तैयार की जा रही थीं जिन्हें नेपाल और बांग्लादेश तक सप्लाई किया जा रहा था। हे मा मेडिको एजेंसी से जब्त दवाओं की जांच में क्यूआर कोड से छेड़छाड़ का पता चला। ये दवाएं 12 राज्यों में भेजी जा रही थीं जिससे औषधि विभाग में हड़कंप मच गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। नकली दवा के सिंडिकेट ने औषधि विभाग के होश उड़ा दिए हैं। हे मा मेडिको एजेंसी से 214 कार्टन में जब्त की गईं दवाओं की कंपनियों के प्रतिनिधियों से जांच कराई गई। दवा कंपनी के प्रतिनिधियों ने दवाओं के रेपर पर बने क्यूआर कोड को स्कैन किया, स्कैन करने पर दवा सही बताई गईं।
इसके बाद रेपर के फोटो कंपनी को भेजे गए, इसकी जांच में प्रिंट में अंतर मिला है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अवैध तरीके से फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों की हूबहू नकली दवा तैयार कराई जा रहीं हैं।
बॉक्स मंगाकर तैयार करते थे
सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि हे मा मेडिको से जाइडस, सन फार्मा, जीएसके, ग्लेनमार्क सहित आधा दर्जन कंपनियों की दवाएं नकली होने की आशंका पर जब्त की गई हैं। इन कंपनियों के दवा प्रतिनिधि भी बुला लिए गए। टैबलेट, इंजेक्शन और कैप्सूल के रेपर पर कंपनी क्यूआर कोड देती हैं इसे स्कैन करने पर बैच नंबर, निर्माण की तिथि, एक्सपायर तिथि के साथ ही कंपनी का ब्योरा पता चल जाता है।
नेपाल, बांग्लादेश तक नकली दवाओं की सप्लाई, हवाला से दवाओं का भुगतान
कंपनी ने क्यूआर कोड स्कैन किया तो बैच नंबर सहित कंपनी का पूरा ब्योरा मिल गया। इससे औषधि विभाग की टीम भी चकरा गई। इसके बाद जांच की गई, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हे मा एक दर्जन नामचीन कंपनियों का स्टाकिस्ट है, दवा कंपनी से ज्यादा बिकने वाली दवाओं के एक से दो बाक्स खरीदते हैं। इनके बैच नंबर और क्यूआर कोड से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 10 बाक्स नकली दवा तैयार कराई जा रही थी।
बिल से इन दवाओं की बिक्री की जाती थी और बिल पर वही बैच नंबर लिखा जाता था जिस बैच नंबर की दवा कंपनी द्वारा सप्लाई की गई। दवाओं को नेपाल, बांग्लादेश, दिल्ली, हरियाणा सहित 12 राज्यों में सप्लाई करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।