Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को देखते ही बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु...आपका तो जलवा है

    By Sumit Kumar Dwivedi Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 08:35 PM (IST)

    महिला वनडे विश्व कप (women oneday world cup ) जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनके नाम का जलवा है। दीप्ति के भाई ने इसे सम्मान की बात बताया। विश्व कप फाइनल में दीप्ति ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।

    Hero Image

    राष्ट्रपति भवन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात करतीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

    सुमित द्विवेदी, आगरा। महिला वनडे विश्व कप में पहली बार चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को राष्ट्रपति भवन पहुंची। टीम ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की। इससे पहले टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलाकात से दौरान राष्ट्रपति ने दीप्ति से कहा, आपके नाम का जलवा है और आगे बढ़ गईं। बीसीसीआई ने इस कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया था। राष्ट्रपति सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर मिल रही थीं। हर खिलाड़ी अपना परिचय दे रही थी।

    जब स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा की बारी आई, तो उन्होंने अपना नाम बताया। नाम सुनते ही राष्ट्रपति मुस्कुराईं और बोलीं, अरे, आपके नाम का तो जलवा है! पूरे देश में आपके शानदार प्रदर्शन की चर्चा है। दीप्ति को यह सुनकर खुशी हुई।

    Deepti Sharma

    क्रिकेटर दीप्ति शर्मा।

    राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई दी और आगे बढ़ गईं। मुलाकात छोटी थी, इसलिए ज्यादा बातचीत नहीं हो सकी। दीप्ति के भाई और कोच सुमित शर्मा ने बताया, यह कुछ मिनटों की मुलाकात थी। सभी खिलाड़ियों का परिचय हो रहा था, तो विस्तार से बात नहीं हुई।

    लेकिन राष्ट्रपति का यह कहना दीप्ति के लिए बड़ा सम्मान है। विश्व कप फाइनल में दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल दिखाया। उनकी वजह से टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता।

    पूरे टूर्नामेंट में दीप्ति सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। दीप्ति ने भाई से कहा, यह मुलाकात टीम के लिए यादगार रही। राष्ट्रपति ने सभी को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।