Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दहेज के लिए मारपीट-अबॉर्शन के बाद अस्पताल से जबरन कराई छुट्टी; फिर तीन तलाक बोल छोड़ गया पति; पत्‍नी की मौत

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 12:29 PM (IST)

    दहेज की मांग को लेकर पति ने 8 महीने की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की जिससे गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। पति ने निजी अस्पताल में भर्ती कराकर गर्भपात करवा दिया लेकिन महिला के पेट में संक्रमण हो गया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली रेफर किया गया लेकिन पति ने जबरन अस्पताल से छुट्टी करा ली और मायके के पास लाकर दूसरे वाहन में बैठा दिया।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। निकाह के एक साल बाद पति ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर आठ माह की गर्भवती महिला के साथ मारपीट की। पेट में चोट लगने से बच्चे की गर्भ में मौत हो गई। पति ने निजी अस्पताल में भर्ती कराकर गर्भपात करवा दिया। इसके बाद महिला के पेट में संक्रमण हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख दिल्ली रेफर किया। पति ने जबरन अस्पताल से छुट्टी कराई और मायके के पास लाकर दूसरे वाहन में बैठा दिया। इसके बाद तीन बार तलाक बोलकर चला गया। मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई।

    एक साल पहले हुआ था निकाह

    टेढ़ी बगिया के शारिक ने बताया कि उनकी 21 वर्षीय बहन नाजरीन का निकाह एक वर्ष पूर्व अलीगढ़,इगलास के उस्मान से की थी। शादी के बाद से पति लगातार मारपीट करता था। तीन माह पूर्व आठ माह की गर्भवती नाजरीन को पति ने दहेज की मांग कर पीटा। पेट में लात मारने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। अलीगढ़ के अस्पताल ले जाने पर बच्चे की गर्भ में मौत होने की जानकारी मिली। पति ने गर्भपात करा दिया। इससे नाजरीन के पेट में पस जमा हो गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया।

    दिल्ली के अस्पताल से जबरन छुट्टी कराकर ले गया

    दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान उस्मान जबरदस्ती कर नाजरीन की छुट्टी करवा दी। इसके बाद नाजरीन व उसकी मां को टेढ़ी बगिया के पास लेकर पहुंचा। इसके बाद तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने की बात कहकर चला गया। बीते माह स्वजन ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। भाई शाकिर ने बताया कि इलाज के दौरान बहन की मृत्यु हो गई।

    पति ने पत्नी को दस साल बाद घर से निकाला

    निकाह के दस वर्ष बाद अतिरिक्त दहेज की मांग कर पति ने पत्नी को निकाल दिया। समाज के लोगों के कहने पर पति और ससुरालीजन सुलह के लिए आए। पत्नी ने साथ ले जाने की जिद की तो पति ने सबके सामने पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया। परिवार के लोग पुलिस के पास पहुंचे तो आरोपित वहां से फरार हो गए। एक माह बाद वकील से तलाक का नोटिस भेज दिया। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने शिकायत पर रकाबगंज थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय, निकाय चुनाव पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

    धौलपुर के बाड़ी जिले का रहने वाला है शाहरुख

    बालूगंज की रहने वाली पीड़िता सुल्ताना ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दस वर्ष पहले धौलपुर के बाड़ी जिले के शाहरुख के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुरालीजन दहेज में दो लाख अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। 15 अक्टूबर 2024 को पति ने ससुरालीजन के साथ मिलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। आठ दिसंबर को समाज के लोगों के कहने पर पति और अन्य घर आए। मकान को 93 लाख रुपये में बेचने की जानकारी दी। नया मकान खरीदने पर साथ ले जाने के लिए कहा।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: पूर्वी यूपी में घना कोहरा तो पश्चिम में बूंदाबांदी, 48 घंटे में बदलेगा मौसम; यहां वज्रपात का अलर्ट

    पीड़िता ने बच्चों के पालन में परेशानी का हवाला देकर साथ ले जाने को कहा। इस बात पर पति ने तीन बार तलाक बोल दिया। परिवार के लोग तुरंत बालूगंज चौकी पहुंचे। पुलिस आने से पहले आरोपित फरार हो गए। नौ जनवरी को पति ने तलाक का नोटिस भेज दिया। इंस्पेक्टर देवकरन ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।