Pregnancy Problem: गर्भावस्था के दौरान अगर हो रही है ये समस्या, तो गर्भस्थ शिशु की हो सकती है मौत
गर्भावस्था में हार्मोनल बदलाव से लिवर संबंधी समस्याएँ बढ़ सकती हैं जिससे शरीर में खुजली होती है। इसे अनदेखा न करें क्योंकि यह कोलेस्टेसिस इन प्रेग्नें ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा। गर्भावस्था में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं, इससे लिवर संबंधी समस्या बढ़ जाती है। इससे गर्भवती के शरीर में खुजली होने लगती है इसे नजरअंदाज ना करें। ये कोलेस्टासिस इन प्रेग्नेंसी के लक्षण होते हैं और इलाज ना मिलने पर गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो सकती है। आगरा आब्स एंड गायनिक सोसाइटी (एओजीएस) द्वारा गुरुवार रात को होटल होलिडे इन में गर्भावस्था में लिवर संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई।
एओजीएस की अध्यक्ष डा. रिचा सिंह ने बताया, गर्भावस्था की तीसरी तिमाही में शरीर और हाथ पैरों में खुजली होने लगे। रात के समय खुजली ज्यादा हो तो डाक्टर से परामर्श ले लें। ऐसा लिवर की समस्या कोलेस्टासिस इन प्रेग्नेंसी के कारण होता है। इस तरह के मामलों में गर्भस्थ शिशु की जान तक जा सकती है।
गैस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट डा. प्रतुल सक्सेना ने गर्भावस्था के दौरान हेपेटाइटिस, पीलिया, लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर की समस्या और उसके इलाज पर चर्चा की। एसएन मेडिकल कालेज की पूर्व प्राचार्य डा. सरोज सिंह ने गर्भावस्था के जटिल मामलों में इलाज पर चर्चा की। डा. संध्या अग्रवाल, डा. नरेंद्र मल्होत्रा, डा. सविता त्यागी, डा. सुधा बंसल, डा. नेहा, डा. निधि बंसल आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।