Precaution Dose: काम की है खबर, अब लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज, आगरा में इन सेंटर्स पर उपलब्ध
Precaution Dose दूसरी डोज को लगे छह महीने हो चुके हैं तो लगवा सकते हैं कोरोना की निश्शुल्क तीसरी डोज कोवैक्सीन इन केंद्रों पर लगेगी। 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए कोर्वेवैक्स वैक्सीन भी उपलब्ध। 30 सितंबर तक लगवा सकते हैं प्रिकॉशन डोज।

आगरा, जागरण संवाददाता। एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए केस जोर पकड़ रहे हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए अब नियमों में बदलाव हुआ है। पहले 18 से 60 साल तक लोगों को तीसरी यानि प्रिकॉशन डोज प्राइवेट अस्पताल में लगवानी थी लेकिन अब ये सरकारी स्वास्थय केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। आगरा में स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार से निश्शुल्क कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज (प्रिकाशन डोज ) लगाई जाएगी। शहर और देहात के 165 स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 से अधिक उम्र के लोग, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगे छह महीने हो चुके हैं वे तीसरी डोज लगवा सकते हैं। 30 सितंबर तक ही निश्शुल्क तीसरी डोज लगाई जाएगी।
- Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) 15 July 2022
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिन्हें कोवैक्सीन लगी है उन्हें कोवैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी। जिन्होंने कोविशील्ड लगवाई है उन्हें कोविशील्ड लगाई जाएगी। कोवैक्सीन सीमित केंद्रों पर लगाई जा रही है। कोविशील्ड सभी केंद्रों पर लगेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एसके वर्मन ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए जिस नंबर से पंजीकरण कराया है वह साथ लेकर जाएं।
इन केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन
− एसएन मेडिकल कालेज
− जिला अस्पताल
− लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय
− ईएसआइ हास्पिटल
− रेलवे हास्पिटल
− आर्मी हास्पिटल
− टीका रथ और अभिभावक केंद्र टू
− 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्र और 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।
इन केंद्रों पर 12 से 14 साल के बच्चों को लग रही कोर्वेवैक्स वैक्सीन
− एसएन मेडिकल कालेज
− जिला अस्पताल
− लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय
− ईएसआइ हास्पिटल
− रेलवे हास्पिटल
− आर्मी हास्पिटल
− टीका रथ और अभिभावक केंद्र टू
− 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्र और 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
कोरोना से मुकाबले के लिए 18 वर्ष से ऊपर वालों को आज से मुफ्त बूस्टर डोज।
- सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) 15 July 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।