Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Precaution Dose: काम की है खबर, अब लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज, आगरा में इन सेंटर्स पर उपलब्ध

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 09:47 AM (IST)

    Precaution Dose दूसरी डोज को लगे छह महीने हो चुके हैं तो लगवा सकते हैं कोरोना की निश्शुल्क तीसरी डोज कोवैक्सीन इन केंद्रों पर लगेगी। 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए कोर्वेवैक्स वैक्सीन भी उपलब्ध। 30 सितंबर तक लगवा सकते हैं प्रिकॉशन डोज।

    Hero Image
    Precaution Dose:आगरा में शुक्रवार से स्वास्थ्य केंद्राें पर तीसरी डोज लगवा सकते हैं।

    आगरा, जागरण संवाददाता। एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए केस जोर पकड़ रहे हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए अब नियमों में बदलाव हुआ है। पहले 18 से 60 साल तक लोगों को तीसरी यानि प्रिकॉशन डोज प्राइवेट अस्पताल में लगवानी थी लेकिन अब ये सरकारी स्वास्थय केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। आगरा में स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार से निश्शुल्क कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज (प्रिकाशन डोज ) लगाई जाएगी। शहर और देहात के 165 स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 से अधिक उम्र के लोग, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगे छह महीने हो चुके हैं वे तीसरी डोज लगवा सकते हैं। 30 सितंबर तक ही निश्शुल्क तीसरी डोज लगाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koo App

    आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज से पूरे देश की वयस्क आबादी को मुफ्त #PrecautionDose लगाने का 75 दिन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। मेरा आग्रह है कि बारी आने पर प्रिकॉशन डोज जरूर ले। PM नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ’स्वस्थ भारत, सुरक्षित भारत’ बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।

    - Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) 15 July 2022

    सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिन्हें कोवैक्सीन लगी है उन्हें कोवैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी। जिन्होंने कोविशील्ड लगवाई है उन्हें कोविशील्ड लगाई जाएगी। कोवैक्सीन सीमित केंद्रों पर लगाई जा रही है। कोविशील्ड सभी केंद्रों पर लगेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एसके वर्मन ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए जिस नंबर से पंजीकरण कराया है वह साथ लेकर जाएं।

    इन केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन

    − एसएन मेडिकल कालेज

    − जिला अस्पताल

    − लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय

    − ईएसआइ हास्पिटल

    − रेलवे हास्पिटल

    − आर्मी हास्पिटल

    − टीका रथ और अभिभावक केंद्र टू

    − 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्र और 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

    इन केंद्रों पर 12 से 14 साल के बच्चों को लग रही कोर्वेवैक्स वैक्सीन

    − एसएन मेडिकल कालेज

    − जिला अस्पताल

    − लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय

    − ईएसआइ हास्पिटल

    − रेलवे हास्पिटल

    − आर्मी हास्पिटल

    − टीका रथ और अभिभावक केंद्र टू

    − 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्र और 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

    Koo App

    कोरोना से मुकाबले के लिए 18 वर्ष से ऊपर वालों को आज से मुफ्त बूस्टर डोज।

    - सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) 15 July 2022

    comedy show banner
    comedy show banner