आ गए रिश्ता लेकर...कटियाबाज से बसंती की शादी नहीं करेंगी मौसी
फिल्म शोले की डायलॉग की तर्ज पर विद्युत निगम भेज रहा मैसेज। सौभाग्य के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं ले रहे बिजली चोर।
आगरा, कार्तिकेय नाथ द्विवेदी। बुरा नहीं मानना...इतना तो पूछना ही पड़ता है कि लड़के के घर में बिजली कनेक्शन है कि नहीं। ..क्या लड़का कटियाबाज बिजली चोर है? ..बिजली चोरी की लत चीज ही ऐसी है कि एक बार मुफ्त की बिजली जला ली तो कनेक्शन लेने का होश कहां रहता है मौसी? एक बार शादी हो गई तो वीरू बिजली कनेक्शन भी ले लेगा और बिजली चोरी में जेल भी नहीं जाएगा। तो क्या बिजली चोरी में जेल भी जा चुका है वो? तो क्या मैं ये रिश्ता पक्का समझूं मौसी? ... भले ही बसंती कुंवारी बैठी रहे...मैं ऐसे कटियाबाज बिजली चोर से बसंती को ब्याहने वाली नहीं...चले आए रिश्ता लेकर।
44 साल पहले सुपरहिट फिल्म शोले में वीरू की शादी का प्रस्ताव लेकर बसंती की मौसी के पास जय के पहुंचने के वक्त बोले गए डायलॉग की तर्ज पर दक्षिणांचल विद्युत निगम ने कटियाबाज बिजली चोरों को नसीहत और कनेक्शन लेने का संदेश देने को शार्ट फिल्म तैयार कराई है। दरअसल, काफी संख्या में लोग सौभाग्य योजना लागू होने के बाद भी बिजली चोरी कर रहे हैं। इसी तरह बकाएदार ओटीएस लागू होने के बाद भी बिल जमा करने नहीं आ रहे हैं। दक्षिणांचलकर्मी ऐसे उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर सवा दो मिनट की यह फिल्म भेज रहे हैं। इसमें पात्र जय और बसंती की मौसी की तरह डॉयलाग बोलकर कटियाबाजों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। आखिर में ये बिजली कनेक्शन लेने और बिजली चोरी में होने वाली कार्रवाई का संदेश दे रहे हैं। इसी तरह बिल बकाएदारों को ओटीएस का संदेश देने के लिए ऑडियो तैयार कराई गई है।
ये है सौभाग्य और कटिया हटाओ का हश्र
ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री कनेक्शन देने के लिए सौभाग्य योजना करीब एक साल पहले लागू की गई थी। 94,360 लोगों को कनेक्शन देने का लक्ष्य है। 80 हजार ने ही कनेक्शन लिया। जबकि शहर में एक जनवरी से कटिया हटाओ-संयोजन पाओ योजना लागू हुई थी। पूरे शहर में सिर्फ एक दर्जन ने ही कनेक्शन लिया।
'शार्ट मूवी तैयार कराकर लोगों को भेजी जा रही है ताकि वे बिजली चोरी कर कटियाबाज नहीं कहलाएं। जब कनेक्शन आसानी से मिल रहा है तो वे इसकी चोरी क्यों कर रहे हैं'?
सुनील सक्सेना, एसई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।