बैंक की लाइन और एटीएम का झंझट खत्म, डाक विभाग का ये नंबर कीजिए नोट, घर बैठे पाइए रुपये
Post Office Payment अक्सर एटीएम में नोट नहीं होने की समस्या से दो चार होना पड़ता है। अब किसी भी बैंक अकाउंट के खाते से डाक विभाग कर सकता है पेमेंट। ये ट्राेल फ्री नंबर 155299 पर करें काल और डाकिया घर पहुंचकर देगा भुगतान

आगरा, जागरण संवाददाता। आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है। बैंक जाकर लाइन में लगना नहीं चाहते हैं। बैंक जाने में असमर्थ हैं, तो अापकी ऐसी सभी समस्याओं का समाधान डाक विभाग आधार इनेबल्ड सिस्टम (एईपीएस) से करेगा।
डाक विभाग के टोल फ्री नंबर 155299 पर फोन करना होगा। इसके बाद आपके घर डाकिया पहुंच जाएगा। आपके किसी भी बैंक के खाते से 10 हजार रुपये तक का भुगतान कर सकेगा। इसके लिए आपके बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक होना आवश्यक है।
ईपीएस के माध्यम से पहुंचेगा पैसा
किसी भी पोस्ट आफिस पहुंचने पर 20 हजार का भुगतान हो सकता है। आधार इनेबल्ड सिस्टम (एईपीएस) नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया द्वारा विकसित एक सिस्टम हैं। जो कि लोगों के आधार नंबर और उनके फिंगरप्रिंट की मदद से वैरिफिकेशन करके माइक्रो एटीएम द्वारा ट्रांजिक्शन कर आपको भुगतान कर सकेगा। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
इसके लिए डाक विभाग की ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि वह अपनी बैंक के ही खाते से भुगतान कर सकती है। किसी भी बैंक में आपका खाता हो, उसी से डाक विभाग एईपीएस के माध्यम से आपका पैसा निकालकर भुगतान कर सकेगा। अंगूठा लगवाया जाएगा
मोबाइल पर आए ओटीपी
पैसा निकालते वक्त डाक कर्मी के पास मौजूद डिवाइस पर आपका अंगूठा लगवाया जाएगा। इसके बाद आपके बताए मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा। उसे बताना होगा। इसके बाद आपके द्वारा बताया गया अमाउंट निकाल दिया जाएगा। अगर आपका खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा तो इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा।
नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त चार्ज
इस सुविधा का आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। फर्क सिर्फ इतना है कि घर बुलाकर पैसा निकालना चाहते हैं तो 10 हजार और पोस्ट आफिस जाकर केवल 20 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे।
आम लोगों को जोड़ने की कवायद
आम लोगों को बैंकिंग की सुविधा से जोड़े जाने के लिए यह सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए डाक विभाग पहल कर रहा है। आपके किसी भी बैंक के अकाउंट से डाक विभाग भुगतान कर सकता है। धर्मेश गगनेजा, सहायक निदेशक पीएमजी कार्यालय, आगरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।