Polythene in Agra: लापरवाह एफएसडीए, धड़ल्ले से हो रहा आगरा के TTZ में पॉलीथिन का उपयोग
Polythene in Agra मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी सहायक आयुक्त खाद्य से स्पष्टीकरण तलब। ठोस कूड़ा प्रबंधन पर विशेष दिया जाए ध्यान।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मंडल और ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन बिक रही है। न तो धरपकड़ का कोई अभियान चल रहा है और न ही इस पर अफसरों का फोकस है। मंडलायुक्त अनिल कुमार ने गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की लापरवाही पर नाराजगी जताई। सहायक आयुक्त, खाद्य अजय जायसवाल से स्पष्टीकरण तलब किया। संबंधित जिलों में ठोस कार्रवाई और इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
ताज ट्रेपेजियम जोन प्रदूषण (निवारण एवं नियंत्रण की) की 52वीं बैठक कमिश्नरी में हुई। ठोस कूड़ा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने सफाई व्यवस्था को बेहतर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता को भी जागरूक किया जाए। इससे लोग गली व रोड या फिर फुटपाथ को गंदा नहीं करेंगे। हर दिन होने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट उप्र राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) द्वारा निर्धारित प्रोफॉर्म पर भेजी जाएगी। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि हाईवे के किनारे सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने संबंधित नगरायुक्त से निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। डीएम प्रभु एन सिंह, एडीए उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कुशवाहा, नगरायुक्त निखिल टीकाराम सहित अन्य मौजूद रहे।
50 लाख खर्च नहीं कर सका उद्यान विभाग
मंडलायुक्त अनिल कुमार ने उप निदेशक, उद्यान कौशल कुमार को फटकार लगाई। एडीए ने पार्कों के सुंदरीकरण के लिए पिछले साल 50 लाख रुपये दिए थे। यह धनराशि अभी तक खर्च नहीं हुई है। मंडलायुक्त ने कहा कि पार्कों के सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
50 फीसद पास बनाने में नहीं हुई कटौती
मंडलायुक्त ने आरटीओ की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में ताजमहल के पास आवागमन के लिए पास में 50 फीसद की कमी के आदेश दिए गए थे लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मंडलायुक्त ने पास में कटौती की इसकी रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए।
होटलों की पार्किंग का होगा सत्यापन
मंडलायुक्त ने एसपी सिटी को आदेश दिया कि होटलों में पार्किंग का सत्यापन किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। पार्किंग न होने के चलते कई बार वाहन रोड पर खड़े होते हैं।
इन पर भी मंथन
- नूरी गेट में जो भी पेठा इकाइयां हैं। उन्हें पेठा नगरी में शिफ्ट किया जाए। एडीएम सिटी को नोडल अफसर बनाया गया।
- निर्माणदायी एजेंसियों को कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन रूल्स-2016 का पालन करना होगा। निर्माण स्थल पर धूल न उड़े, इसका ध्यान रखना होगा। ग्रीन कर्टन लगाना होगा।
- एयर एक्शन प्लान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं। इसे उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। यह जिम्मेदारी एडीए उपाध्यक्ष को दी गई है।
- मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में आ रही दिक्कतों का निस्तारण पर्यटन विभाग द्वारा कराया जाएगा।
- कोल्हाई पंपिंग स्टेशन की क्षमता को बढ़ाया जाएगा इससे ओवरफ्लो की समस्या खत्म हो जाएगी।
- ताजमहल के आसपास बेहतर प्रकाश व्यवस्था के आदेश दिए गए। यह जिम्मेदारी एडीए को दी गई।
- ताज पूर्वी गेट नाला के पास स्थित अशद गली और कुत्ता पार्क में सीवर कनेक्शन के प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए गए। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन भी होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।