Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Racket of Girls: आगरा में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का छापा, चार युवतियों समेत 14 लोग हिरासत में

    By Nirlosh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 02:03 PM (IST)

    ताजगंज में जेपी होटल के सामने प्रेम बिहार में किराए के मकान में चल रहा था रैकेट। भीमा से जुड़े लोगों की छानबीन के दौरान पुलिस को मिला सुराग। पकड़ी गई युवतियां कानपुर मऊ झारखंड और मुजफ्फरपुर की हैं रहने वाली।

    Hero Image
    ताजगंज के प्रेम विहार में पुलिस ने पकड़ा गया रैकेट।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में देशी-विदेशी युवतियाें के रैकेट पर रविवार को पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की। ताजगंज में जेपी होटल के सामने प्रेम विहार में किराए के मकान में रैकेट चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से देह व्यापार के आरोप में चार युवतियाें समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई युवतियां अलग-अलग शहरों की हैं। उन्हें दस दिन के कांट्रेक्ट पर लाया गया था। पुलिस को रैकेट का सुराग भीमा से जुड़े लोगों की छानबीन के दौरान मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजगंज में शिल्पग्राम मार्ग पर होटल शुभ रिजाेर्ट में पुलिस ने 11 फरवरी को छापा मारा था। वहां से दो विदेशी युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इनमें आगरा में विदेशी काल गर्ल का एजेंट भीमा भी शामिल था। पुलिस को भीमा से पूछताछ में उससे जुड़े लोगों की जानकारी मिली थी, जो कि ताजगंज इलाके में रैकेट के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। भीमा से जुड़े लोगों की छानबीन के दौरान पुलिस को जेपी होटल के सामने प्रेम विहार में एक मकान में रैकेट चलने का पता चला। रविवार को सीओ सदर राजीव कुमार और इंस्पेक्टर ताजगंज उमेश चंद्र त्रिपाठी ने फोर्स के साथ मकान में छापा मारा। यहां से चार युवतियों और दस युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि वह कानपुर, मऊ, झारखंड और मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। चार दिन पहले ही कांट्रेक्ट पर उन्हें लाया गया था। आरोपित युवकों ने बताया कि यह मकान चार दिन पहले ही उन्होंने किराए पर लिया था। होटल पर पुलिस कार्रवाई के चलते उन्हें किराए का मकान रैकेट चलाने के लिए सुरक्षित लगा। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।