Move to Jagran APP

Agra Police Commissionerate: 11 थानाें के इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, सैंया के एसीपी का तेहरा में बनेगा आफिस

Agra Police Commissionerate आगरा में सदर शाहगंज रकाबगंज और मंटोला समेत अन्य थानों के प्रभारी बदले। शहर में बनाई जा रही हैं चार कोर्ट देहात में भी काम शुरू। पुलिस आयुक्त प्रणाली में मिली मजिस्ट्रेटी शक्तियां 12 से आनलाइन प्रशिक्षण।

By Ali AbbasEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Sat, 10 Dec 2022 07:24 AM (IST)Updated: Sat, 10 Dec 2022 07:24 AM (IST)
Agra Police Commissionerate: 11 थानाें के इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, सैंया के एसीपी का तेहरा में बनेगा आफिस
Police Commissionerate: आगरा में पुलिस कमिश्नर ने 11 थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा कमिश्नरेट के 11 थानों के प्रभारी निरीक्षकों को शुक्रवार को स्थानांतरित किया गया। नगर जोन के कई निरीक्षकों को पूर्वी आैर पश्चिमी जोन में स्थानांतरित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को रकाबगंज से इरादत नगर, जसवीर सिह सिरोही को शाहगंज से डौकी, भानू प्रताप सिंह को सदर से पिढ़ौरा बनाया है।

loksabha election banner

पढ़िए किसे कहां मिली तैनाती

इसी तरह प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन प्रभारी निरीक्षक रकाबगंज, मनोज कुमार को खेरागढ़ से प्रभारी विधि प्रकोष्ठ, अनिल कुमार को पिढौरा से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, राजीव कुमार को नाई मंडी से प्रभारी आइजीआरएस सेल बनाया गया है। पुलिस लाइन से नीरज कुमार को प्रभारी निरीक्षक सदर, अपराध शाखा से समरेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक शाहगंज और प्रभु दयाल को प्रभारी निरीक्षक नाई क मंडी बनाया गया है। सुमनेश कुमार को थानाध्यक्ष सैंया डौकी, नीलम राणा को थानाध्यक्ष सैंया प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र बनाया गया है। प्रेम सिह को थानाध्यक्ष इरादत नगर से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, राजबीर सिंह को थानाध्यक्ष मंटोला से थानाध्यक्ष खेरा राठौर व राजीव कुमार को थानाध्यक्ष खेरा राठौर से थानाध्यक्ष खेरागढ़ बनाया गया है।

नए सर्किल सैंया के एसीपी का तेहरा में बनेगा कार्यालय

अागरा कमिश्नरेट में दो नए सर्किल सैंया और बासौनी स्वीकृत हुए हैं। एसीपी सैंया का कार्यालय तेहरा में बनाया जा रहा है। कमिश्नरेट में नगर जोन में चार कोर्ट बनाए जा रहे हैं। देहात के प्रत्येक सर्किल में तहसील मुख्यालय पर कोर्ट बनाए जाने हैं। खेरागढ़ में कोर्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, अायुक्त प्रणाली में मिली मजिस्ट्रेटी शक्तियों के प्रयोग को लेकर पुलिसकर्मियों का 12 दिसंबर से आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये दिया जाएगा प्रशिक्षण

  • -उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज क्रियाकलाप निवारण अधिनियम
  • -धारा 145 दंड संहिता प्रकिया, पुलिस अधिनियम 1861
  • -धारा 151, 107/116
  • -उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम
  • -विदेशी विषयक अधिनियम
  • -शासकीय गुप्त बात अधिनियम
  • -धारा 129 से 144 दंड संहिता प्रक्रिया
  • -अनैतिक देह व्यापार अधिनियम
  • -विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम
  • -विस्फोटक अधिनयिम
  • -पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम
  • -पुलिस द्रोह उद्दीपन अधिनियम
  • -संयुक्त प्रांत अग्निशमन सेवा निवारण अधिनियम
  • -उत्तर प्रदेश अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा अधिनियम
  • -विष अधिनियम 

नगर जोन में छह सर्किल, चार कोर्ट बन रहीं

पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि नगर जाेन में छह सर्किल हैं। यहां पहले चरण में चार कोर्ट बनाई जा रही हैं। दो कोर्ट पुलिस लाइन में बनाई जा रही हैं। जबकि दो कोर्ट कलेक्ट्रेट स्थित पुराने पुलिस कार्यालय में बन रही हैं। एसीपी सैंया के कार्यालय के लिए तेहरा में जगह चिन्हित की गई है। एसीपी की तैनाती होने तक यह सर्किल खेरागढ़ के क्षेत्र में रहेगा। खेरागढ़ तहसील में बार एसोसिएशन के बंद पड़े हाल में एसीपी कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि मजिस्ट्रेटी शक्तियों के प्रयोग काे लेकर पुलिस अधिकारियों को आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.