इंटरनेट मीडिया पर ट्रैफिक अपडेट देगी पुलिस
शहर में निर्माण कार्यों के चलते हर दिन लगता है जगह-जगह जाम पुलिस अपने ट्विटर हैंडल और यू ट्यूब चैनल पर देगी डायवर्जन की जानकारी

जागरण संवाददाता, आगरा: शहर में कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है। कहीं ट्रैफिक डायवर्जन है तो कहीं वाहनों के लिए रोड बंद है। हर दिन लोग जाम में फंसते हैं। पुलिस अब अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक अपडेट देगी।
नेशनल हाईवे पर अंतरराज्यीय बस अड्डा (आइएसबीटी) के सामने फ्लाइओवर के निर्माण के चलते मुख्य रोड बंद है। यहां वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक गुजारा जा रहा है। इसलिए यहां हर दिन जाम लगा रहता है। पुरानी मंडी चौराहा से लेकर शाहजहां गार्डन तिराहा तक गंगाजल की पाइप लाइन डाले जाने को लेकर रोड बंद है। यहां से हर तरह के वाहनों का आवागमन बंद है। यहां माल रोड और करियप्पा रोड होते हुए वाहनों को श्मशान घाट चौराहा के लिए गुजारा जा रहा है। इसलिए माल रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अब पुलिस लोगों को ट्रैफिक का अपडेट इंटरनेट मीडिया के माध्यम से देगी। कहां ट्रैफिक जाम की स्थिति है? कौन सा वैकल्पिक रास्ता है? कहां ट्रैफिक डायवर्जन है। इसकी जानकारी अब पुलिस अपने ट्विटर हैंडल से देगी। आगरा पुलिस अपने यू ट्यूब चैनल का भी इसके लिए उपयोग करेगी। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है? कि आगरा पुलिस के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से हजारों लोग जुड़े हैं। इसलिए इस पर अपडेट दिया जाएगा। पुलिस की कार्यप्रणाली में लगातार बदलाव हो रहा है, जो लोगों के लिए सहूलित का काम कर रहा है। समय के साथ आगरा पुलिस भी अपडेट होती जा रही है। इससे लोगों को यातायात के साथ ही शहर में भी राहत दिखाई दे रही है। पहले ऐसा नहीं होता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।