आखिर क्यों केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास पर तैनात करनी पड़ी भारी पुलिसफोर्स, नारेबाजी करते पहुंच गए इस समाज के लोग
Agra News आगरा में धनगर समाज के लोगों ने केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के आवास के लिए कूच किया। धनगर समाज के लोगों को पुलिस ने बैरियर लगाकर रोक लिया। मंत्री के साकेत कॉलोनी स्थित आवास के पास रोड पर बैठकर की लोगों ने नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर कई थानों का फोर्स तैनात है।

जागरण संवाददाता, आगरा। केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आवास के लिए जाते धनगर समाज के लोगों को पुलिस ने बैरियर लगाकर रोक लिया। मंत्री के साकेत कॉलोनी स्थित आवास के पास रोड पर बैठकर की लोगों ने नारेबाजी की।
धनगर समाज के लोगों का आरोप है कि बघेल और धनगर को अनुसूचित जाति में लाने के लिए समाज के लोगों ने कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ी। केंद्रीय मंत्री ने अपने और परिवार के जाति प्रमाण पत्र बनवा लिए पर आज तक उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पाए हैं।
प्रमाण पत्र बनने में काफी बाधाएं डाली जाती हैं। वे एक साथ मंत्री के पास जाकर ज्ञापन देने की जिद पर अड़े थे। पुलिस ने इसके लिए अनुमति नहीं दी तो बिना ज्ञापन दिए ही वापस हो गए।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।