Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Encounter: गैंग बनाकर वाहन चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:49 AM (IST)

    आगरा में पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है। उनके पास से तमंचा और चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चोरी की दोपहिया वाहन बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    पुलिस से मुठभेड़ में घायल बदमाश। सो- पुलिस

    जागरण संवाददाता, आगरा। जगदीशपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की शातिर वाहन चोरों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से की गई फायरिंग में एक चोर के पैर में गोली लगी है। कुल दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उनके पास से तमंचा और चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि अल्कापुरी, बोदला, आवास विकास और डिवीजन चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस बल क्षेत्र में चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक चोरी की दोपहिया वाहन को लेकर बेचने की फिराक मेंबिचपुरी पथौली रोड की ओर जा रहे हैं।

    सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और बिचपुरी चौकी की फोर्स के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया गया। कुछ देर बाद एक स्कूटी पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की।

    इसी बीच एक युवक ने अपने साथी के कहने पर पुलिस पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। जानलेवा हमले के जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 23 वर्षीय साहिल पुत्र अफजाल और 19 वर्षीय शशांक उर्फ वीशू पुत्र उमेश निवासी खतैना गली नंबर-1 थाना जगदीशपुरा के रूप में हुई है। फायरिंग के दौरान साहिल के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में दोनों ने स्कूटी चोरी की बात स्वीकार की है। इनकी निशानदेही पर अन्य चोरी के वाहनों की बरामदगी की जा रही है।