Pit bull: एक पिटबुल के चक्कर में पूरी बिरादरी बदनाम, इस गार्ड डॉग को कर सकते हैं ऐसे कंट्रोल
Pit bull लखनऊ में हुई घटना के बाद कुत्ता मालिक हुए चिंतित। पशु चिकित्सकों ट्रेनरों और इंटरनेट मीडिया का ले रहे सहारा। पिटबुल में बहुत एनर्जी होती है इसके लिए खेलना और भागना बहुत जरूरी होता है। यह प्रजाति काफी समझदार भी होती है।

आगरा, प्रभजोत कौर। पिछले दिनों लखनऊ में एक पिटबुल ( Pit bull) प्रजाति के कुत्ते द्वारा अपने ही मालिक की मां पर किए गए हमले के बाद शहर के कुत्ता मालिक चिंतित हैं। एक पिटबुल की वजह से पूरी बिरादरी बदनाम हो चली है। लोग कुत्तों के व्यवहार को लेकर पशु चिकित्सकों और ट्रेनरों से सलाह ले रहे हैं। अपने पालतू कुत्तों के व्यवहार को समझने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहे हैं। इस मसले को लेकर जागरण.कॉम ने पशु चिकित्सक डा. संजीव नेहरू और डॉग बिहेवियर एक्सपर्ट पीयूष तिवारी ने बातचीत की। उनसे जानकारी ली कि कुत्ते हिंसक क्यों होते हैं?
- कुत्तों को भी होती है एंजाइटी- अकेले रहने वाले कुत्तों को एंजाइटी होती है, जिससे वे हिंसक हो जाते हैं।
- बोर होने पर चबाते हैं चीजें- पालतू जानवर भी बोर होते हैं। बोर होने पर वे घर में हर उस चीज को चबाते हैं, जो उनकी सीमा में आ जाती है। जैसे जूते, बैल्ट, फर्नीचर, मोजे, कुशन, कपड़े आदि।
- डर से भी होते हैं हिंसक- अपने मालिक से दूर जाने के डर से भी कुत्ते हिंसक हो जाते हैं। जो कुत्ते अपने मालिक से भावनात्मक रूप से ज्यादा जुड़े होते हैं, उनमें हिंसक होने की प्रवृत्ति ज्यादा होती है।
- भूखे रहने वाले कुत्ते भी होते हैं गुस्सा- कई बार लोग अपने कुत्ते की डाइट को कम कर देते हैं, जिससे वे शौच आदि ज्यादा न करें। भूखा रहने वाले कुत्ते गुस्से में अपने ही मालिक पर हमला भी कर सकते हैं।
- जैसे को तैसा देते हैं- कुत्ता हो या अन्य कोई जानवर, वो वही व्यवहार अपने मालिक को लौटाता है, जो उसे मिलता है। अगर उसका मालिक उसे हर बात पर डांटता या मारता है, तो वो गुस्से में कभी भी काट सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
- कुत्ते को लंबे समय के लिए अकेला न छोड़ें। अगर सुबह से शाम तक वो घर पर अकेला है तो शाम से लेकर रात तक उसके साथ खेलें। उसके साथ समय बिताएं।
- लंबे समय के लिए उसे बांध कर न रखें। इससे भी वो हिंसक हो सकता है।
- कुत्ते की नसबंदी करा दें, जिससे मैटिंग के समय वो हिंसक नहीं होगा। नसबंदी से उसे खुजली नहीं होगी, कैंसर से भी बचाव रहेगा।
- उसे भूखा और प्यासा न रखें। समय से खाना और पानी देते रहें।
- अगर घर पर बुजुर्ग हैं तो कुत्ता पालने से पहले उनकी रजामंदी भी जरूर लें। बुजुर्गों का व्यवहार भी काफी अहम है।
कुछ जरूरी बातें
- आगरा में 500 से ज्यादा पिटबुल नस्ल के कुत्ते हैं।
- इनकी कीमत 10 से 25 हजार रुपये होती है। विदेशों से आयात होने वाले कुत्तों की कीमत लाखों में होती है।
- पिटबुल एक गार्ड डाग है। इसमें बहुत एनर्जी होती है, इसके लिए खेलना और भागना बहुत जरूरी होता है। यह प्रजाति काफी समझदार भी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।