Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में घूमने आए पर्यटक का पालतू कुत्ता लापता, मालिक ने ढूंढ़ने के लिए की इनाम की घोषणा, छपवाए पोस्टर

    UP News - आगरा में गुरुग्राम से आए पर्यटक का पालतू कुत्ता होटल से लापता हो गया। पर्यटक ने पोस्टर लगवाए और 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। कुत्ता ग्रेहाउंड भारतीय हिमाचली मिक्स ब्रीड की है और 9 साल से परिवार के साथ है। पर्यटन थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई है और सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही हैं।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:53 AM (IST)
    Hero Image
    पालतू कुत्ता (मादा) ग्रेहाउंड भारतीय हिमाचली मिक्स ब्रीड की है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। दीपावली की छुट्टियों में गुरुग्राम से आगरा घूमने आए पर्यटक का कुत्ता होटल से लापता हो गया। तीन दिन से वह आगरा में रुक कर अपने कुत्ते को ढूंढ़ रहे हैं। उन्होंने पाेस्टर छपवाकर शहर में लगवाए हैं। कुत्ते को ढूंढ़कर लाने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मंगलवार को पर्यटक ने पर्यटन थाना में कुत्ते की गुमशुदगी लिखवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    गुरुग्राम के दीपायन परिवार के साथ एक नवंबर को आगरा आए थे। वह फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू में रुके थे। उनके साथ दो कुत्ते थे। पालतू कुत्ता (मादा) ग्रेहाउंड भारतीय हिमाचली मिक्स ब्रीड की है। 

    तीन नवंबर को वह फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे। सुबह नौ बजे ग्रेहाउंड होटल से निकल गई। होटल द्वारा उन्हें तीन घंटे बाद इसकी सूचना दी गई। फतेहपुर सीकरी से लौटकर वापस आने में उन्हें एक घंटे का समय लगा। 

    तभी से वह होटल ताज व्यू, मेट्रो स्टेशन के आसपास, शाहजहां पार्क और आगरा गोल्फ कोर्स में ग्रेहाउंड को तलाश रहे हैं। सीसीटीवी में मेट्रो स्टेशन के समीप ग्रेहाउंड उन्हें दिखी थी। 

    उन्होंने ग्रेहाउंड के पोस्टर छपवाकर लगवाए हैं। इसमें शुरू में 10 हजार रुपये का इनाम ढूंढ़ने वाले को देने की बात उन्होंने लिखी थी, जिसे मंगलवार को बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया।

    दीपायन घोष ने बताया कि ग्रेहाउंड उनके परिवार के साथ नौ वर्ष से है। तब वह केवल छह माह की थी। मंगलवार दोपहर उसे मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया था। पर्यटन थाना में ग्रेहाउंड की गुमशुदगी लिखवाई गई है। ग्रेहाउंड के लापता होने से वह काफी परेशान हैं। 

    एसओ पर्यटन प्रीति चौधरी ने बताया कि पर्यटक ने गुमशुदगी लिखवाई है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही हैं।

    जिला अस्पताल में बंदरों व कुत्तों का आतंक

    आगरा। जिला अस्पताल में बंदराें व कुत्तों का आतंक है। मंगलवार को एक कुत्ता पीकू वार्ड में पहुंच गया। वह मरीजों के बेड के पास बैठा रहा। यहां बंदर आए दिन मरीजों के तीमारदारों से खाना छीन कर भाग जाते हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र अरोरा ने बताया कि कुत्तों व बंदरों को हटाने के लिए नगर निगम को कई बार पत्र भेजा जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के सामने ही पीएम मोदी की तारीफ, विधायक की बातें सुन कांग्रेस सांसद रह गए हैरान… ऐसा था रिएक्शन!

    यह भी पढ़ें: 'बंटोगे तो कटोगे' वाले बयान पर अब क्या बोले अखिलेश? 'फर्जी एनकाउंटर छिपाने के लिए फिर कराया Fake Encounter'