घनश्याम के संग होली खेलने की तैयारी, आकर्षक पोशाक से लेकर श्रृंगार तक के सामान की खरीदारी
बाजार में आराध्य के श्रृंगार और उनसे होली खेलने के लिए सामानों की खूब हो रही बिक्री। पोशाकों पिचकारी चंदन स्प्रे इत्र आदि है खूब मांग। भगवान कृष्ण को धारण कराई जाएगी नई पोशाक। सोने और चांदी की पिचकारी भी हैं बाजार में।

आगरा, जागरण संवाददाता। होली के त्योहार पर भगवान श्रीकृष्ण, राधा रानी और गोपियों के संग होली खेलेंगे। त्योहार के लिए वह रंग-बिरंगे फूलों वाली आकर्षक व सुंदर पोशाक पहनेंगे और चांदी और धातु की नन्ही पिचकारी से उन्हें खूब रंगेंगे। भगवान के लिए बाजार में इनकी खूब मांग है।
रावतपाड़ा स्थित मनकामेश्वर गली बाजार में भगवान श्रीकृष्ण के लिए धातु और चांदी की नन्ही पिचकारी, आकर्षक बाल्टी और गुलाल के लिए कटोरियां सभी को लुभा रही हैं। साथ ही उन्हें होली पर पहनाने के लिए विभिन्न रंगों के फूलों से सजी पोशाकों और श्रृंगार की भी खूब मांग है। स्थिति यह है कि बुधवार को भी दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उन्हें लेने के लिए लगी रही।
हम भी खेलेंगे भगवान संग होली
कमला नगर निवासी राधिका अग्रवाल का कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण के हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं, सारे दुख-सुख हम उनके साथ मिलकर बांटते हैं। होली रंगों का त्योहार है और इसकी शुरुआत उन्हें गुलाल लगाकर होती है, इसलिए उनके लिए भी रंग-बिरंगी पोशाक और पिचकारी आदि लेने आए हैं।
बेलनगंज निवासी मालती मिश्रा मानती हैं कि श्रीकृष्ण परिवार के सबसे लाडले सदस्य हैं। अपने बच्चों के लिए पिचकारी लाने के साथ भगवान के होली खेलने के लिए भी पिचकारी, रंग और पोशाकें खरीदी हैं।
खासी है मांग
मनकामेश्वर गली स्थित अंबिका पूजालय के मयंक मिश्रा ने बताया कि भगवान के लिए पिचकारी, बाल्टी, कटोरियों का सेट 40 से 150 रुपये में उपलब्ध है, जबकि हैप्पी होली लिखी पगडी़ और पोशाक 20 से 80 रुपये में उपलब्ध है। रंग-बिरंगी तितलियों वाली तीन पीस की फैंसी पोशाक 120 से 500 रुपये में उपलब्ध है। जबकि रंग-बिरंगी तितलियों वाली सफेद बेस वाली तीन पीस की फैंसी पोशाक 100 से 550 रुपये में उपलब्ध है। साथ में भगवान को लगाने के लिए स्पेशल लिक्विड चंदन और परफ्यूम स्प्रे और इत्र की भी काफी मांग हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।