Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेगा ब्‍लॉक बना मुसीबत, 17 ट्रेनें रहीं निरस्त, यात्री रहे परेशान Agra News

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 09:40 AM (IST)

    बल्‍लभगढ़ पर चल रहा है नॉन इंटरलॉकिंग का काम। रेलवे स्‍टेशन से बस स्‍टैंड तक आने को भटके यात्री।

    मेगा ब्‍लॉक बना मुसीबत, 17 ट्रेनें रहीं निरस्त, यात्री रहे परेशान Agra News

    आगरा, जागरण संवाददाता। बल्लभगढ़ में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे का मेगा ब्लॉक छठवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को 14 एक्सप्रेस व तीन पैसेंजर सहित 17 ट्रेनें निरस्त रहीं। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को मेगा ब्लॉक के कारण मंगला एक्सप्रेस अप-डाउन, समता एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर, गोंडवाना एक्सप्रेस 12406, जबलपुर सुपरफास्ट, आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस अप-डाउन, हीराकुंड एक्सप्रेस 18507, झेलम एक्सप्रेस 11077, एपी एक्सप्रेस अप-डाउन व तूफान एक्सप्रेस 13008 निरस्त रहीं। इसके अलावा तीन पैसेंजर ट्रेनें भी निरस्त रहीं। अभी तक साढ़े चार हजार से ज्यादा यात्री अपनी टिकट निरस्त करा चुके हैं। इधर जो ट्रेनें आगरा पर आकर वापस लौट गईं, उनके यात्री दिल्‍ली तक जाने के लिए बस स्‍टैंड तक पहुंचने को परेशान रहे।

    नौ सितंबर से 20 नवंबर तक निरस्त रहेगी फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी

    टूंडला जंक्शन पर स्टेशन यार्ड की रीमॉडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। ये कार्य 127 दिन तक चलेगा। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 45 गाडिय़ों का अलग-अलग अवधि में निरस्त किया गया है। इसमें चार गाड़ी आगरा से चलने वाली हैं। गाड़ी संख्या 12179 आगरा फोर्ट- लखनऊ जंक्शन, 12180 लखनऊ जंक्शन- आगरा फोर्ट और आगरा कैंट-इटावा 64160-64157 नौ सितंबर से 20 नवंबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा टूंडला आगरा कैंट 20 नवंबर को निरस्त रहेगी। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।