Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजमहल में गाइड की भूमिका में दिखे Paresh Rawal, इस फिल्म की कर रहे हैं शूटिंग

    Updated: Tue, 22 Oct 2024 06:34 PM (IST)

    ताजमहलम में सोमवार को सुबह से शाम ढलने तक फिल्म की शूटिंग चली। अभिनेता परेश रावल पर कई दृश्यों का फिल्मांकन फोरकोर्ट रायल गेट व वीडियो प्लेटफार्म पर किया गया। इन दृश्यों में वह सहयोगी महिला कलाकार व उसके साथ आए बच्चे को जानकारी देते दिखे। शूटिंग में अभिनेता श्रीकांत वर्मा भी शामिल हुए। शूटिंग देखने पर्यटकों की भीड़ जुटी रही।

    Hero Image
    आगरा: सोमवार को ताजमहल में फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनय करते अभिनेता परेश रावल। अमित शिवहरे

    जागरण संवाददाता, आगरा। फिल्म 'द ताज स्टोरी' की शूटिंग सोमवार को ताजमहल में हुई। ग्रे पैंट, चेक शर्ट और क्रीम कलर की मल्टीपाकेट हाफ जैकेट पहने अभिनेता परेश रावल पर कई दृश्य फिल्माए गए। शूटिंग में उनके हाव-भाव को देखकर यही लगा कि वह फिल्म में गाइड की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 'द ताज स्टोरी' ताजमहल के इतिहास व महत्व पर आधारित बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजमहलम में सोमवार को सुबह से शाम ढलने तक फिल्म की शूटिंग चली। अभिनेता परेश रावल पर कई दृश्यों का फिल्मांकन फोरकोर्ट, रायल गेट व वीडियो प्लेटफार्म पर किया गया। इन दृश्यों में वह सहयोगी महिला कलाकार व उसके साथ आए बच्चे को जानकारी देते दिखे। शूटिंग में अभिनेता श्रीकांत वर्मा भी शामिल हुए। शूटिंग देखने पर्यटकों की भीड़ जुटी रही।

    बाउंसर को घेरा बनाकर उन्हें संभालना पड़ा। फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों के अनुसार, फिल्म में ताजमहल को शिव मंदिर बताए जाने का मुद्दा भी उठाया गया है। इससे संबंधित एक दृश्य रविवार शाम ताजगंज में मकान की छत पर फिल्माया गया था। परेश रावल के सहयोगी कलाकार ताजमहल की अपने पुरखों द्वारा तामीर कराने का जिक्र करते हुए दिखे थे। मंगलवार को मेहताब बाग और उसके आसपास शूटिंग की जाएगी।

    रोके फूल और फूलमाला

    फिल्म की शूटिंग के एक दृश्य के लिए शूटिंग यूनिट ताजमहल में फूल व फूलमाला ले जाना चाहती थी। यह नियमों के अनुसार अनुमन्य नहीं है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने फूल व फूलमाला स्मारक में नहीं ले जाने दिया।

    डिलीट कराए शूटिंग के फोटो

    ताजमहल में फिल्म की शूटिंग के दौरान लाइसेंसी फोटोग्राफी ने फोटो खींच लिए थे। शूटिंग यूनिट के सदस्यों ने फोटो डिलीट करा दिए। कलाकारों के नजदीक जाने की कोशिश कर रहे गाइडों व फोटोग्राफरों से कई बार झड़प भी हुई।

    ताज पर स्पेनिश-फ्रेंच भाषा में पर्यटकों को समझा रही पर्यटन पुलिस

    ताज पर आने वाले विदेशी पर्यटकों को भाषा की समस्या से दो चार होना पड़ता है। विदेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन पुलिस ने एक सप्ताह पहले नई पहल की है। वह स्पेनिश, फ्रेंच, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पब्लिक एड्रेस (पीए) सिस्टम के माध्यम से उनकी मदद कर रही है। बड़ी संख्या में ऐसे विदेशी पर्यटक भी आते हैं जो बिना गाइड के ताजमहल देखना चाहते हैं। वह ताजमहल तक पहुंचने का रास्ता तो वह गूगल मैप से खोज लेते हैं।

    दुनिया के आठवें अजूबे की मुख्य इमारत तक भी पहुंच जाते हैं। यहां आने के बाद ताज के मुख्य परिसर में प्रवेश करने से पहले उन्हें क्या करना है, अपने साथ कौन सा सामान ले जा सकते हैं, जैसी छोटी-छोटी बातों को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं।

    ताजमहल पर आने वाले ऐसे पर्यटकों की सुविधा और उन्हें सचेत करने के लिए पर्यटन पुलिस द्वारा चार भाषाओं में कंट्रोल रूम से घोषणा की व्यवस्था की गई है। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश और फ्रेंच भाषा है। ताज के अंदर पर्यटकों को अपने साथ क्या ले जाना है, भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रवेश द्वारों पर क्या व्यवस्था की गई है, इसकी जानकारी दी जाती है।

    पुलिस ने चार भाषाओं में पर्यटकों को जागरूक करने का कार्य प्रयोग एक सप्ताह पहले शुरू किया है। इससे बिना गाइड के ताज देखने आने वाले पर्यटकों को अपनी भाषा में जानकारी मिलने पर सहजता महसूस होगी।