Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Board Exams: पारदर्शी पेंसिल बॉक्स ही ले जा पाएंगे परीक्षा में Agra News

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jan 2020 08:43 AM (IST)

    सीबीएसई ने स्कूलों को भेजी सूची। क्या ले जाना है क्या नहीं हर चीज शामिल है सूची में। डायबिटिक विद्यार्थी ही ले जा सकते हैं खाने की चीज। पानी की बोतल भी पारदर्शी होनी चाहिए।

    Board Exams: पारदर्शी पेंसिल बॉक्स ही ले जा पाएंगे परीक्षा में Agra News

    आगरा, जागरण संवाददाता। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सीबीएसई ने सख्त कदम उठाए हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में क्या ले जाना है और क्या नहीं ले जाना है, इसकी पूरी सूची स्कूलों को भेज दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी बहुत ज्यादा तनाव में होते हैं। ऐसे में वे कई बार गलती से हॉल के अंदर ऐसी भी चीजें ले जाते हैं, जो प्रतिबंधित होती हैं। परीक्षार्थियों को गलती से बचाने के लिए ही बोर्ड ने इस बार पहले से ही स्कूलों को सूची भेज दी है।

    यह चीजें ले जा सकते हैं-

    - केवल कलम और पेंसिल और अन्य जैसे बुनियादी स्टेशनरी आइटम ले जाने की अनुमति है। पेंसिल बॉक्स ट्रांसपेरेंट होना चाहिए। साथ ही पेंसिल बॉक्स पर कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए।

    - डायबिटिक छात्रों को परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी रैप में खाने की चीज ले जाने की अनुमति है।

    - परीक्षा हॉल के अंदर केवल पारदर्शी पानी की बोतलों की अनुमति है।

    - हॉल के अंदर प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही स्कूल का पहचान पत्र होना भी अनिवार्य है।

    - इस वर्ष से बोर्ड परीक्षा के लिए नियमित विद्यार्थी स्कूल यूनीफॉर्म पहन कर ही परीक्षा देने जाएंगे।

    इन चीजों पर है प्रतिबंध

    - परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी प्रकार के संचार उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं है। इनमें सेल फोन, स्मार्ट वॉच, हैल्थ बैंड और टैबलेट शामिल हैं। इसके अलावा, छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर ले जाने की भी अनुमति नहीं है।

    - छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी प्रकार की मुद्रित या लिखित सामग्री या पृष्ठ ले जाने की अनुमति नहीं है।

    - परीक्षा हॉल के अंदर चिप्स, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक और इस तरह के अन्य स्नैक्स ले जाने की अनुमति नहीं है।

    बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने और पारदर्शिता रखने के लिए सीबीएसई द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने साथ क्या ला सकते हैं और क्या नहीं, इसकी सूची भी हमें मिल गई है।

    डा. गिरधर शर्मा, निदेशक, सेंट एंड्रूज सीनियर सेकेंड्री स्कूल

    बोर्ड हर साल कुछ चीजें इस सूची में शामिल करता है। हम प्रीपरेशन लीव से पहले ही विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध करा देते हैं, जिससे कोई गलतफहमी न रहे।

    संजय तोमर, निदेशक, होली पब्लिक स्कूल 

    comedy show banner
    comedy show banner