Mariyam Tomb: मरियम टाम्ब पर लागू होगी नई व्यवस्था, देखने आ रहे हैं तो पढ़ लीजिए कैसे मिलेगा टिकट
Mariyam Tomb ताजमहल पर काफी लंबे समय से आनलाइन टिकट मिल रहा है। अब अन्य स्मारकों पर टिकटिंग की नई व्यवस्था का परीक्षण किया जाएगा। मरियम टाम्ब पर टिकट विंडो बंद होने से आफलाइन टिकट नहीं मिलेंगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) शुक्रवार से मरियम टाम्ब पर टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था की शुरुआत करने जा रहा है। यहां पर्यटकों के प्रवेश को केवल आनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था को लागू करने का परीक्षण किया जाएगा। बुकिंग विंडो से टिकट नहीं मिलेंगी। पर्यटकों की कम भीड़ को देखते हुए मरियम टाम्ब को टिकटिंग की नई व्यवस्था लागू करने को चुना गया है।
आनलाइन भुगतान को बढ़ावा दे रही सरकार
केंद्र सरकार आनलाइन भुगतान को बढ़ावा दे रही है। एएसआइ ने स्मारकों पर पर्यटकों की सुविधा को आनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था कर रखी है। आनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले पर्यटकों को प्रवेश शुल्क में छूट भी मिलती है। कुछ माह पूर्व एएसआइ के आगरा सर्किल ने ताजमहल समेत अन्य स्मारकों पर आफलाइन टिकट बुकिंग (टिकट विंडो से टिकट देने की व्यवस्था) को बंद कर केवल आनलाइन टिकट बुकिंग किए जाने का प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय को भेजा था। ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए वहां टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था को लागू नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार को मरियम टाम्ब से केवल आनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था को प्रभावी किया जाएगा।
देश के 15 स्मारकों पर टिकटिंग की नई व्यवस्था
अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि पूर्व में देश के 10 स्मारकों पर टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था को लागू किया गया था। दूसरे चरण में मेहताब बाग समेत देश के 15 स्मारकों पर टिकटिंग की नई व्यवस्था की जा रही है। अभी इसका परीक्षण किया जाएगा। पर्यटकों को अगर असुविधा होगी तो टिकट विंडो को खोल दिया जाएगा।
ताजमहल पर छोड़े प्रेम के निशान
ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक उस पर अपने प्रेम के निशान छोड़ रहे हैं। मुख्य मकबरे पर किसी प्रेमी युगल द्वारा अपने नाम के प्रारंभिक अक्षर व दिल का चिह्न बनाने का वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि निशान को साफ करा दिया गया है। ऐसी हरकतें करने वालाें पर निगाह रखने के निर्देश कर्मचारियों को दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।