Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: 'एक महीने फोन पर बात, प्यार हुआ तो रहेंगे साथ'; परामर्श केंद्र में अजब-गजब मामला पहुंचने पर कैसे हुई पति-पत्नी में सुलह

    Agra Latest News In Hindi पति के किसी और से प्रेम संबंध पर पुलिस तक पहुंचा मामला। काउंसलिंग के बाद पत्नी ने रख दी पति के सामने शर्त। पति का कहना था कि इससे पत्नी का शक भी दूर हो जाएगा। युवती उसकी मित्र है इसके चलते वह उससे बातचीत करता है। पत्नी की शर्त मानने के लिए तैयार हुआ पति।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 30 Oct 2023 06:41 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: पत्नी बोली एक महीने फोन पर बात करेंगे, प्यार होने पर साथ रहेंगे

    जागरण संवाददाता, आगरा। एक महीने तक हम दोनों दोबारा फोन पर बात करेंगे। एक दूसरे से दोबारा प्यार हुआ तो इमानदारी से इजहार करेंगे और दोबारा साथ रहने पर विचार करेंगे। परिवार परामर्श केंद में रविवार को पत्नी की अनोखी शर्त पति को माननी पड़ी। दोनों के बीच सुलह का रास्ता निकालने को काउंसलर को दंपती को अगली तारीख देनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजब गजब मामला पहुंचा परिवार परामर्श केंद्र

    रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में अजब मामला पहुंचा। दंपती की शादी आठ महीने पहले हुई थी। पति सरकारी सेवा में है। शादी के एक महीने बाद पत्नी काे पता चला कि पति के प्रेम संबंध एक युवती से हैं। इसे लेकर दोनों के बीच रार होने लगी। छह महीने पहले पत्नी मायके आ गई। पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की शिकायत कर दी। दोनाें के बीच सुलह के लिए मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया।

    ये भी पढ़ेंः Aligarh News: 20 साल पहले बहन के देवर ने फेंका था एसिड, अलीगढ़ पुलिस ने अब गिरफ्तार किया आरोपित

    युवती से संबंध होने के कारण नहीं करता पति प्यार

    पत्नी का काउंसलर से कहना था कि पति के प्रेम संबंध अन्य युवती से होने के चलते वह उसे प्यार नहीं करता है। काउंसलिंग के बाद वह सुलह को तैयार हो गई। पति भी उसे साथ ले जाने के लिए तैयार था। पत्नी ने शर्त रख दी, उसका कहना था कि पति शादी तय होने के बाद उससे फोन पर प्यार भरी बातें करता था। पति एक महीने तक उसी तरह दोबारा उससे फोन पर इसी तरह बात करेगा।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: बैंक प्रबंधक सचिन उपाध्याय हत्याकांड; कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बेटी समेत गिरफ्तार, पढ़िए अब तक की अपडेट

    इस दौरान उसे पति से दोबारा प्यार हो गया और लगा कि वह अब रिश्ते को ईमानदारी से निभाना चाहता है, वह तभी उसके साथ रहेगी। पति ने पत्नी की शर्त को मान लिया।  परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को काउंसलिंग के बाद नौ जोड़ों में सुलह हुई। जबकि अन्य को अगली तारीख दी गई है।