Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वतंत्रता दिवस पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट के 20 पुलिसकर्मियों को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक, IPS केशव चौधरी गोल्ड से सम्मानित

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 09:48 AM (IST)

    एडीजी जोन कार्यालय आगरा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी पदक मिले हैं। इसमें अति उत्क़ृष्ट व उत्कृष्ट सेवा पदक दो निरीक्षकों समेत 10 पुलिसकर्मियों को दिया गया है। निरीक्षक विनोद कुमार पायल निरीक्षक हरभजन सिंह दारोगा शिवशंकर तिवारी मुख्य आरक्षी यशपाल सिंह अरुण कुमार वीणा कुमार बबलू कुमार विजेंद्र कुमार पुष्पेंद्र कुमार अनोज कुमार अरविंद कुमार सचिन और सोनवीर को मिले हैं।

    Hero Image
    आगरा: अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी सौजन्य पुलिस

    जागरण संवाददाता, आगरा। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक को प्लेटिनम, अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी को गोल्ड और एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद को सिल्वर प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा 20 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय का उत्कृष्ट सेवा पदक मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें मिला गृह मंत्रालय का उत्कृष्ट सेवा पदक

    सेवा अभिलेखों के आधार पर गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक दो निरीक्षकों समेत 20 पुलिसकर्मियों को मिला है। निरीक्षक अपराध थाना मंटोला मोहम्मद सरताज, निरीक्षक पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह, खंदौली के एसआइ रमा नारायण, एसआई शशि भूषण सिंह, एसआइ विशंभर दयाल शर्मा, एसआइ देवेंद्र कुमार शर्मा, यातायात उप निरीक्षक किशनपाल सिंह, मोहम्मद युसूफ खां,मनवीर सिंह, रामलखन शर्मा, राजकरन वर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, एसआइ लिपिक सुरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी पुलिस लाइन गिरीश चंद्र, मोहम्मद हयात, नरेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी चालक सर्वेश चंद्र शर्मा और आरक्षी चालक सुरेंद्र कुमार परिवहन शाखा को सम्मानित किया गया है।

    इन्हें मिला डीजी प्रशंसा चिह्न

    अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के कार्यालय में तैनात दारोगा रजनीश कुमार, एसओ पिढौरा हरीश शर्मा, एसओजी प्रभारी जैकब, जगनेर में तैनात दारोगा मदन सिंह को सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिला है। इसके अलावा ट्रांस यमुना थाने में तैनात मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त कार्यालय के आरक्षी अभिषेक कुमार व आशीष शर्मा को सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिला है।

    अभिलेखों के आधार पर सेवा सम्मान

    मंटोला थाने के इंस्पेक्टर अपराध सरताज, मानीटरिंग सेल के दारोगा सुनील कुमार दुबे, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न मिला है।

    एडीजी जोन कार्यालय में तैनात इन पुलिसकर्मियों को मिले पदक

    एडीजी जोन कार्यालय आगरा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी पदक मिले हैं। इसमें अति उत्क़ृष्ट व उत्कृष्ट सेवा पदक दो निरीक्षकों समेत 10 पुलिसकर्मियों को दिया गया है। निरीक्षक विनोद कुमार पायल, निरीक्षक हरभजन सिंह, दारोगा शिवशंकर तिवारी, मुख्य आरक्षी यशपाल सिंह, अरुण कुमार, वीणा कुमार, बबलू कुमार, विजेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, अनोज कुमार, अरविंद कुमार, सचिन और सोनवीर को मिले हैं।

    इसे भी पढ़ें: फिरोजाबाद में महिला को तमंचा दिखा सामूहिक दुष्कर्म, मायावती ने बोली- घटनाओं को रोक पाने में सरकार विफल

    इसे भी पढ़ें: यूपी में जमीन विवाद को लेकर कई राउंड चली गोलियां; इलाके में तनाव; पुलिस बल तैनात