Yamuna Expressway: छुट्टी के बाद खुले ऑफिस, यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की भारी भीड़
तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज आगरा में कार्यालय फिर से खुल गए हैं। रविवार की शाम से ही रोडवेज बसों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल से गुजरने वाले वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी हो गई। राजमार्ग और एमजी रोड पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया जिससे कई स्थानों पर यातायात जाम की स्थिति रही।

जागरण संवाददाता, आगरा। तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार से कार्यालय खुल रहे हैं। रविवार शाम से रोडवेज बसों में लोगों की भीड़ उमड़ी। लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे टोल से गुजरने वाले वाहनों की संख्या प्रतिदिन की अपेक्षा दोगुना रही।
शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन कृष्ण जन्माष्टमी और 17 को रविवार होने के चलते तीन दिन का अवकाश पड़ गया था।अधिकांश सरकारी और निजी कार्यालय बंद थे।
शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन अवकाश के बाद आज से खुलेंगे कार्यालय
सोमवार को कार्यालय खुलने के चलते रविवार शाम से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल आइएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर अंडरपास, अबुल उला दरगाह कट, वाटर वर्क्स व रामबाग फ्लाई ओवर सर्विस रोड पर रोडवेज बसों में सवारियां उमड़ पड़ीं। नोएडा व दिल्ली जाने वाली सवारियां सबसे अधिक थीं।
लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे टोल से गुजरे प्रतिदिन से दोगुना वाहन
यमुना एक्सप्रेसवे खंदौली टाेल पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। टोल से प्रतिदिन 15 हजार वाहन गुजरते हैं। रविवार रात आठ बजे तक 16 हजार वाहन गुजर चुके थे। जबकि लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित फतेहाबाद टोल से 17 हजार वाहन गुजर चुके थे।
हाईवे और एमजी रोड पर रहा वाहनों दबाव
आगरा के हाईवे और एमजी रोड पर वाहनों का दबाव रहा। हाईवे पर सिकंदरा तिराहा, सिकंदरा-बोदला रेल ओवर ब्रिज, गुरुद्वारा गुरु का ताल, बाइपास स्थित अबुल उला कट, वाटर वर्क्स चौराहा सर्विस रोड पर वाहनों का दबाव अधिक रहा। वहीं, एमजी रोड व माल रोड पर भी वाहनों की संख्या दोगुनी रही। फूल सैयद और तारघर चौराहे पर वाहनों का दबाव रहा। यमुना किनारा मार्ग पर्यटक वाहनों की संख्या के चलते वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।प्
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।