Move to Jagran APP

October 2022 Festival List: आने वाले हैं करवा चाैथ, दिवाली जैसे उत्सव, पढ़ें इस माह के त्यौहारों की लिस्ट

October 2022 Festival List अक्टूबर माह में आधा दर्जन से अधिक बड़े त्योहार हैं। साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी इसी माह लगने जा रहा है। दशहरा के बाद पहला बड़ा त्योहार शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर को है।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 05 Oct 2022 05:55 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 05:55 PM (IST)
October 2022 Festival List: आने वाले हैं करवा चाैथ, दिवाली जैसे उत्सव, पढ़ें इस माह के त्यौहारों की लिस्ट
यहां पढ़ें अक्टूबर माह के त्योहारों की लिस्ट।

आगरा, जागरण संवाददाता। आज अक्टूबर माह के पांच दिन गुजर चुके हैं, इसके साथ ही गुजर चुके हैं शक्ति आराधना के नौ दिन भी। दशहरा के बाद से अब शुरूआत हो जाएगी सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों की। आने वाले दिनों में करवा चौथ, दिवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। इसके अलावा और भी कई त्योहार इस महीने पड़ने वाले है। तो त्योहारों से भरे आश्विन और कार्तिक माह में आखिर कौन.कौन से त्योहार किस तारीख को दस्तक देने वाले हैं आइए जानते हैं--

loksabha election banner

यह भी पढ़ेंः Agra Dussehra News: रामलीला का इतिहास है एक सदी पुराना, प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी है कड़ी

यहां देखें कब होंगे कौन से त्योहार

6 अक्टूबर, गुरुवार, पापांकुशा एकादशी

7 अक्टूबर, शुक्रवार, प्रदोष व्रत

9 अक्टूबर, रविवार, शरद पूर्णिमा व्रत

13 अक्टूबर, गुरुवार, संकष्टी चतुर्थी एवं करवा चौथ

17 अक्टूबर, सोमवार, अहोई अष्टमी

21 अक्टूबर, शुक्रवार, रमा एकादशी

22 अक्टूबर, शनिवार, प्रदोष व्रत,

23 अक्टूबर, रविवार, मासिक शिवरात्रि एवं धनतेरस

24 अक्टूबर, सोमवार, नरक चतुर्दशी

25 अक्टूबर, मंगलवार, कार्तिक अमावस्या, सूर्य ग्रहण

26 अक्टूबर, बुधवार, भाई दूज, गोवर्धन पूजा

30 अक्टूबर, रविवार, छठ पूजा 

इसी माह लगेगा सूर्य ग्रहण भी

अक्टूबर के महीने में इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण दिवाली के ठीक अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को लगने वाला है। खास बात ये है कि ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला साल का पहला सूर्यग्रहण होगा। ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो कुल 4 घंटे 3 मिनट तक रहनेवाले इस सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर असर पड़ेगा। 

यह भी पढ़ेंः Population of India: बेवजह नहीं है मोहन भागवत की चिंता, जनसंख्‍या विस्‍फोट भारत के लिए क्‍यों है बड़ी चुनौती?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.