Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूतन अग्रवाल के सिर सजा किरावली नगर पंचायत की चेयरमैन का ताज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 07 May 2021 06:00 AM (IST)

    उपचुनाव में प्रतिद्वंद्वी हेमलता को 1218 मतों से हराया भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जमानत जब्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    नूतन अग्रवाल के सिर सजा किरावली नगर पंचायत की चेयरमैन का ताज

    जागरण टीम, आगरा। किरावली में नगर पंचायत चेयरमैन के उपचुनाव में नूतन अग्रवाल ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 5044 वोटों के साथ प्रतिद्वंद्वी हेमलता को 1218 मतों से शिकस्त दी है। उपचुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। एसडीएम विनोद जोशी और निर्वाचन अधिकारी डा. प्रवीन कुमार ने विजयी घोषित होने के बाद नूतन अग्रवाल को प्रमाण पत्र दिया। नूतन पूर्व चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल की पुत्रवधू हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरावली नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए चार मई को छह मतदान केंद्रों पर चुनाव हुआ था। 14 वार्डो और 21 बूथों पर हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे जीएसके इंटर कालेज में शुरू हुई। शाम पांच बजे तक चली मतगणना के बाद नूतन अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया। नगर पंचायत के कुल 19126 वोटों में से चार मई को 10904 वोट पड़े। निर्वाचन अधिकारी 364 मतों को निरस्त कर दिया। वहीं 34 मतदाताओं ने नोटा (नन आफ द एबव) का प्रयोग किया। इन्हें मिले इतने वोट

    नूतन अग्रवाल, 5044

    हेमलता, 3826

    शाजिदा उर्फ चंदा 1157

    बीना देवी, 279

    कमलेश, 143

    भूरी देवी, 58 भाजपा ने कराई किरकिरी

    शुरुआत में नूतन अग्रवाल को भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में घोषित करने पर विचार चल रहा था। हालांकि बाद में पार्टी की ओर से कमलेश को समर्थित प्रत्याशी घोषित कर दिया। कमजोर को समर्थित प्रत्याशी घोषित कर भाजपा ने किरकिरी करा दी। कमलेश को मतदाताओं ने पसंद नहीं किया और उन्हें महज 143 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में कमलेश की जमानत जब्त हो गई। जगह-जगह बैरियर, आवागमन पर प्रतिबंध

    जीएसके इंटर कालेज स्थित मतगणना केंद्र पर गुरुवार सुबह से ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने डेरा जमा लिया था। कोरोना क‌र्फ्यू को देखते हुए क्षेत्र को सील कर दिया गया। जगह-जगह बैरियर लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। मतगणना स्थल पर भी चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश दिया गया। थाना प्रभारी की सख्ती से रुके समर्थक

    नूतन अग्रवाल जीत की खबर पर समर्थक उत्साहित हो गए। मतगणना स्थल पर ही बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए। भीड़ जुटते देख थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक ने सख्ती दिखाकर उन्हें तितर-बितर किया।