युवतियों से न्यूड चैट कराकर ब्लैकमेलिंग का खेल... लड़कियां कमीशन लेकर करती थीं कॉल, भरतपुर का युवक गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो युवतियों से न्यूड चैटिंग करवाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। अलीगढ़ के एक छात्र के पिता की शिकायत पर शाहगंज पुलिस ने अजय नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कोम नाम की एप के जरिए लोगों को फंसाता था और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलता था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। भरतपुर का युवक शाहगंज में किराए पर रहकर ऑनलाइन चैटिंग एप संचालित कर महिलाओं के द्वारा लोगों से न्यूड वीडियो कॉल पर बात करवाता था। युवतियों को कमीशन पर रख कॉल करवाता था। लोगों के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था।
अलीगढ़ के 11वीं के छात्र को जाल में फंसाने पर छात्र के पिता की शिकायत पर शाहगंज पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश की जा रही है। आरोपित शाहगंज में किराए पर रहकर ट्रैवल्स का काम करने की आड़ में ब्लैकमेलिंग का ऑनलाइन धंधा चला रहा था।
युवतियों से वीडियो कॉल पर न्यूड चैटिंग करवा बनाता था लोगों को शिकार
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के व्यक्ति ने शाहगंज पुलिस को शिकायत की थी। बताया था कि उनका 16 वर्षीय पुत्र 11वीं का छात्र है। बेटे को किसी ने कोम नाम की एप का लिंक भेजा। लिंक से एप डाउनलोड करने पर एप के माध्यम से उसकी कुछ लड़कियों से बात हुई। एप प्ले स्टोर पर नहीं थी और उसमें बात करने के बदले रुपये मांगे जाने लगे। किसी मामले में फंसने के डर से बेटे ने एप डिलीट करने की सोची तो कुछ लड़कियों से उसकी न्यूड वीडियो कॉल कराई गई और एप पर जुड़े रहने को कहा गया।
चैटिंग करने के बदले ऑनलाइन रुपये वसूले
बेटे से लगातार चैटिंग करने के बदले में ऑनलाइन रुपये वसूले जा रहे थे। बेटे ने एप डिलीट कर दी तो अजय नामक व्यक्ति ने उसे वॉट्सएप पर कॉल की और धमकी देकर एप से जुड़े रहने को कहा। एक महिला से उसकी दोबारा न्यूड वीडियो कॉल करवानी शुरू कर दी।
बातचीत के दौरान महिला ने अपना नाम संजना निवासी पथौली, शाहगंज बताया था। वीडियो वायरल होने के डर से बेटा परेशान रहने लगा। उसने शातिराें से बचने के लिए पिता को पूरी घटना की जानकारी दी, इसके बाद पिता ने साइबर सेल में शिकायत की। मामला शाहगंज थाना को स्थानांतरित किया गया।
अलीगढ़ के नाबालिग छात्र के पिता की शिकायत पर शाहगंज पुलिस ने पकड़ा
जांच के दौरान शाहगंज पुलिस ने भरतपुर निवासी अजय कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित शाहगंज के पथौली क्षेत्र में किराए पर रहता था और ट्रैवल्स का काम करता था। वह इंटर पास है,उसके किसी माध्यम से एप संचालित करने वालों से संपर्क हो गए थे।
वह घरेलू महिलाओं को रुपयों का लालच देकर एप से जोड़ता था और उनसे एप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से बात करवाता था। ग्राहक द्वारा अधिक रुपये देने पर उनसे महिलाएं वीडियो कॉल पर न्यूड होकर बात करती थीं। आरोपित बातचीत के दौरान के वीडियो रिकार्ड कर लेता था। एप डिलीट करने पर लोगों को वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल किया जाता था।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आईटी एक्ट और रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अजय, संजना व अज्ञात एप संचालक नामजद हैं। अजय नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। एप प्ले स्टोर पर रजिस्टर्ड नहीं थी।
अननोन सोर्स की एपीके फाइल पर नहीं करें क्लिक
आईटी एक्सपर्ट अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अननोन सोर्स से मिली एपीके फाइल को कभी क्लिक नहीं करें। साइबर ठग आजकल ठगी के लिए सबसे ज्यादा इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इंटरनेट पर अननोन सोर्स से बनी एप डाउनलोड करने पर एप संचालित करने वाले पहले मोबाइल का पूरा एसेस ले लेते हैं। चैटिंग के दौरान आपका डाटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।