नगला लोधा में 15 नौनिहाल नहीं जा रहे स्कूल, प्रेरित किया
एनएसएस शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को किया जागरूक ...और पढ़ें

जागरण टीम, आगरा। आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन नगला लोधा में जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी डा. उमेश शाक्य व डा. शुभा सिंह के निर्देशन में शिक्षा सर्वेक्षण किया गया। पता चला कि 15 बच्चे ऐसे, जिन्हें स्वजन स्कूल नहीं भेज रहे। शिक्षकों ने स्वजन को उन्हें स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। बौद्धिक सत्र में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर की कार्यवाहक प्राचार्य विभा और विशिष्ट वक्ता के रूप में डा. रविंद्र उपस्थित रहे। इस दौरान डा. यशपाल चौधरी, डा. रेनू दास, सुरेंद्र कुमार पटेल उपस्थित रहे। यशदीप और जयमाला सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक
जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत गीत, लघु नाट्य, लोकगीत, होली गीत व अन्य कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। कालेज प्राचार्य डा. मनीषा ने अनुशासन, सामुदायिक भावना व सेवा भाव के मूल्य को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र यशदीप यादव और बीए तृतीय वर्ष की छात्रा जयमाला तोमर को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक चुना गया। सुजाता, नवीन कुमार डा. आशा सिंह, डा. वंदना शर्मा, डा. सत्यप्रिया बंसल, डा. राजकुमार सिंह, डा. अरुण त्रिपाठी, डा. तेजेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे। बेटियों को पढ़ाएं, रोशन कर रहीं नाम
जागरण टीम, आगरा। बाह के हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर शिक्षा के महत्व की अलख जगाई। पुरा जसोल गांव में स्वयंसेवकों ने बेटी को बेटे की तरह ही शिक्षा दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेटियां भी पढ़-लिखकर नाम रोशन कर रही हैं। बेटी के शिक्षित होने से दो परिवार को लाभ मिलता है। बहू बेटी शिक्षित है तो ही घर में उन्नति होगी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी प्रवीन गुप्ता, सतीश पचौरी, लक्ष्मी नरायन गुप्ता, शिवराम,राजवीर शर्मा, गुंजन गुप्ता, शिवानी, दिव्या, वदंना, आयुष, पीयूष मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।