Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: अब प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 11:57 AM (IST)

    डिजिटल इंडिया अभियान में इस योजना को भी शामिल कर लिया गया है। अब योजना के लाभार्थी को खुद से अपना फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जा रही है। साथ ही एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेना आसान हो गया है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। कोविड-19 काल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेना आसान हो गया है। अब लाभार्थी द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। डिजिटल इंडिया अभियान में इस योजना को भी शामिल किया गया है। अब योजना के लाभार्थी को खुद से अपना फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए लाभार्थी को www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के नोडल अधिकारी व आगरा के एसीएमओ डॉ. यूके त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्व की भांति ब्लॉक स्तर पर, संबंधित कार्यालय अथवा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करने का उद्देश्य यह है कि जो लोग इंटरनेट चलाते हैं वह अपना फार्म स्वयं ऑनलाइन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे कोविड-19 के संक्रमण से भी बचाव हो सकेगा, बिना किसी के संपर्क में आए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। उनको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। कुछ लोग जानकारी होने पर अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र से भी फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं। अब उनको ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी ।एसीएमओ ने बताया कि यदि किसी को कोई भी समस्या है, तो राज्य स्तर से हेल्प लाइन नंबर 7998799804 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर लाभार्थी स्वयं ही कॉल करके योजना के आवेदन संबंधी व भुगतान ना होने जैसी समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं।

    योजना की डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सन्नु सूर्यवंशी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए लाभार्थी जब www.pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करेंगे। तब उनके मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा। साइट पर ओटीपी डाल कर संबंधित फॉर्म भरकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब तक कुल 65173 फॉर्म आवेदन किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में रुपए 5000 की धनराशि दी जाती है।