No Helmet No Petrol: डीएम के कड़े रुख से पेट्रोल पंप संचालकों में खलबली, बिना हेलमेट दिया फ्यूल तो कार्रवाई
आगरा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर नाराजगी जताई। एक से 30 सितंबर तक नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान चलेगा उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी होंगे। ग्वालियर रोड और एनएच-19 पर अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए। जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक हादसों में 39% की वृद्धि दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, आगरा। शासन के निर्देशों के बाद बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल पंपों से फ्यूल दिया जा रहा है। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक से 30 सितंबर तक इसको लेकर अभियान चलाया जाएगा। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को फ्यूल देने वाले पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस दिए जाएंगे।
एक से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
डीएम ने कहा कि ओवरस्पीडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चलाना, बिना सीटबेल्ट व बिना हेलमेट के वाहन चलाना आदि दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण बनते हैं। हादसों में देखा गया कि जिन चालकों ने हेलमेट का प्रयोग किया था, वहां दुर्घटना में मृत्यु की संभावना कम पाई गई। शासन के निर्देश पर एक से 30 सितंबर के बीच ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल‘ का विशेष अभियान चलाया जायेगा।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
डीएम ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदार अधिकारी प्रभावी मानीटरिंग करें। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन आलोक अग्रवाल, ललित कुमार, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राघवेन्द्र सिंह वर्मा, बीएसए जितेन्द्र कुमार गोंड, जिला आबकारी अधिकारी कृष्णपाल यादव सहित एनएचएआई तथा विद्यालयों के प्रबन्ध समिति के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
ग्वालियर रोड और एनएच पर नालों से हटाएं अतिक्रमण
डीएम ने कहा कि ग्वालियर रोड और एनएच-19 पर नालों के ऊपर निर्माण, अतिक्रमण करने वालों को 15 दिन का नोटिस दें। इसके बाद अतिक्रमण मुक्ति का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
39 प्रतिशत बढ़ गई हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या
बैठक में बताया गया कि जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक 323 तथा जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक 449 मृतकों की संख्या रही है, जिसमें 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैठक में बताया गया कि डेवलेपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस(आईआरएडी) के अनुसार जनपद में माह जुलाई में 78 एक्सीडेंट की घटनाएं दर्ज की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।