Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंबेडकर विवि के नए कुलपति आज संभाल सकते हैं कार्यभार Agra News

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2020 08:33 AM (IST)

    एएमयू में अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक मित्तल को मिली जिम्मेदारी। वर्तमान कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने शिक्षकों के साथ की बैठक दो मार्च से परीक्षाएं।

    आंबेडकर विवि के नए कुलपति आज संभाल सकते हैं कार्यभार Agra News

    आगरा, जागरण संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के नए कुलपति प्रो. अशोक मित्तल बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। वहीं, मंगलवार को वर्तमान कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने संस्थानों के निदेशकों संग बैठक कर दो मार्च से मुख्य परीक्षाएं कराने की तैयारियों पर चर्चा की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक मित्तल को विवि का नया कुलपति नियुक्ति किया गया है। उन्होंने एएमयू में छुट्टी के लिए आवेदन किया है। वहां से छुट्टी मिलने के बाद वे विवि में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

    उधर, कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने अतिथि गृह में अधिकारियों और शिक्षकों के साथ बैठक की। दो मार्च से ही परीक्षाएं कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विवि की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए कॉलेजों को मानक पूरे करने का समय दिया गया है। जिन कॉलेजों ने मानक पूरे किए, उन्हें ही बीएड के चार वर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता दी गई है। 530 बीएड कॉलेजों को मान्यता नहीं दी गई है। बैठक में प्रो. एचएस सोलंकी, प्रो. ब्रजेश रावत, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. अनिल वर्मा, प्रो. अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।

    आते ही संभालना पड़ेगा मोर्चा

    नए कुलपति प्रो. अशोक मित्‍तल को आते ही मोर्चा संभालना पड़ेगा। सबसे पहले तो परीक्षाएं आरंभ होने जा रही हैं। नकलविहीन परीक्षाएं कराना ही एक बड़ी चुनौती है। उसके बाद समय पर परीक्षाफल और नए सत्र का आरंभ। इधर कंप्‍यूटरीकरण होने के बाद भी छात्र-छात्राओं को समय से डिग्री और मार्कशीट उपलब्‍ध नहीं हो पा रहे हैं। रोजाना बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राएं विवि के चक्‍कर काट रहे हैं। इस व्‍यवस्‍था को भी सुधारे जाने की जरूरत है। आवासीय संस्‍थानों से लेकर कॉलेजों तक में समस्‍याएं बिखरी पड़ी हैंं। छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों को नए कुलपति से अपेक्षाएं हैं कि वे विवि में सुधारात्‍मक कदम उठाएंगे।