Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    160 KM की स्पीड, 5 से 7 मिनट का आगरा में ठहराव; जल्द हो सकता है निजामुद्दीन-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:37 PM (IST)

    आगरा रेल मंडल को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने की संभावना है जिसका निजामुद्दीन-इंदौर रूट पर परीक्षण होगा। यह ट्रेन आगरा कैंट में रुकेगी। इसके अतिरिक्त गोवर्धन परिक्रमा के कारण कुछ ट्रेनों का ठहराव मथुरा में होगा। राजा की मंडी रेलवे फाटक मरम्मत के कारण बंद रहेगा जबकि आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी 13 जुलाई से फिर शुरू होगी।

    Hero Image
    वंदे भारत एक्सप्रेस की फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। रेल मंडल आगरा को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है। इस माह निजामुद्दीन-इंदौर वंदे भारत का परीक्षण होगा। यह परीक्षण नई दिल्ली से मथुरा के मध्य होगा। इस हिस्से में कवच प्रणाली भी लगी है। यह वंदे भारत पांच से सात मिनट तक आगरा कैंट में ठहराव होगा। यह 5वीं वंदे भारत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में आगरा से होकर चार वंदे भारत भोपाल वंदे भारत, उदयपुर वंदे भारत, खजुराहो वंदे भारत और वाराणसी वंदे भारत चल रही हैं। अधिकांश वंदे भारत में 70 से 80 प्रतिशत सीटें फुल रहती हैं। छह माह पूर्व इंदौर वंदे भारत की मांग उठी थी।

    आगरा से होकर चलेगी ट्रेन, पांच से सात मिनट तक होगा ठहराव

    रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया था। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि नई रैक मिल चुकी है। जल्द ही निजामुद्दीन-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण किया जाएगा। ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा होगी। औसत गति 120 से 130 किमी प्रति घंटा तक होगी।

    निजामुद्दीन-मदुरै सहित चार जोड़ी ट्रेनें आगरा कैंट व मथुरा में रुकेंगी

    मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा और गुरु पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेलवे ने निजामुद्दीन-मदुरै एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव आगरा कैंट व मथुरा में दो मिनट रुकेंगी। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि निजामुद्दीन-मदुरै एक्सप्रेस, मुदरै-निजामुद्दीन एक्सप्रेस मथुरा में आठ और 10 जुलाई, निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस नौ व 11 जुलाई को आगरा कैंट व मथुरा, निजामुद्दीन-कन्याकुमारी 12 जुलाई को मथुरा, निजामुद्दीन-यशवंतपुर आठ, 10 व 12 जुलाई को मथुरा व आगरा कैंट में रुकेगी।

    राजा की मंडी रेलवे फाटक आज से बंद

    नई दिल्ली-आगरा रेल खंड स्थित रेलवे फाटक नंबर 498, राजा की मंडी की मरम्मत मंगलवार से शुरू होगी। यह फाटक सुबह छह से 10 जुलाई की रात आठ बजे तक बंद रहेगा। क्षेत्रीय लोग फाटक 499 व सेंट जोंस-लोहामंडी पुल से होकर गुजर सकते हैं।

    13 से चलेगी आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी

    जयपुर रेल मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड की द्वितीय चरण की पिट लाइन का कार्य स्थगित कर दिया गया है। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। 13 जुलाई से आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी निर्धारित समय पर चलेगी।