Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: एडीए उपाध्यक्ष ने सहायक और अवर अभियंताओं को साैंपी नई जिम्मेदारियां, अधिशासी अभियंता का गोरखपुर तबादला

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:39 AM (IST)

    आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) में एडीए उपाध्यक्ष ने सहायक और अवर अभियंताओं को नई जिम्मेदारियां दी हैं। राकेश प्रताप अधिशासी अभियंता का तबादला गोरखपुर किया गया है। पांच और सात साल से तैनात अभियंताओं के तबादले हुए थे जिसके बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य अभियंताओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यभार सौंपा गया है जिससे विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

    Hero Image
    आगरा विकास प्राधिकरण की फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। एडीए में तैनात अधिशासी अभियंता (सिविल) राकेश प्रताप का तबादला गोरखपुर विकास प्राधिकरण में किया गया है। उप्र आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार राय ने उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए सूचित करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने उन्हें पूर्व में प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की थी। उनकी देखरेख में हो रहे मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना के प्रोजेक्ट धीमी गति से चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने शासन द्वारा किए गए तबादलों के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले सहायक अभियंता (एई) व अवर अभियंता (जेई्र) को जिम्मेदारी सौंपी है। शासन ने पिछले दिनों नीति के अनुसार पांच वर्ष से एक ही प्राधिकरण में तैनात एई व सात वर्ष से तैनात जेई के तबादले किए थे। एई वेदप्रकाश अवस्थी को छत्ता, हरीपर्वत वार्ड-दो व तीन, कोतवाली, रकाबगंज के प्रवर्तन और अनुरक्षण की जिम्मेदारी मिली है।

    एडीए उपाध्यक्ष ने सहायक व अवर अभियंताओं को सौंपी जिम्मेदारी

    एई सतीश कुमार को ताजगंज, शाहगंज, फतेहपुर सीकरी के प्रवर्तन, वाहन, सूरसदन व बिजली का काम सौंपा गया है। एई मीनाक्षी सिंह को विद्युत खंड, एई एसडी पालीवाल को अभियंत्रण खंड-5, अटलपुरम योजना, एई अमित तोमर को भवन मानचित्र अनुभाग, एई रमन कुमार को लोहामंडी, हरीपर्वत वार्ड-प्रथम, भवन मानचित्र और अटलपुरम योजना, एई आदर्श जैन को अभियंत्रण खंड दो व तीन, उद्यान व इनर रिंग रोड, एई जावेद अख्तर को अभियंत्रण खंड-चार, पथकर, निर्माण खंड व रायपुर-रहनकलां का काम सौंपा गया है।

    प्रवर्तन में व्यापक फेरबदल

    जेई गिरीश कुमार पांडेय को ताजगंज में प्रवर्तन के साथ रायपुर-रहनकलां, जेई सरोज कुमार को लोहामंडी, रकाबगंज के प्रवर्तन के साथ खंड-चार व अटलपुरम, जेई राजीव को हरीपर्वत वार्ड-प्रथम, द्वितीय व तृतीय का प्रवर्तन सौंपा गया है। जेई ओमकार शर्मा को ताजगंज व कोतवाली में प्रवर्तन व मानचित्र, जेई जयकरन सिंह को खंड-एक व पांच के साथ अटलपुरम, जेई राजकपूर को खंड-दो व तीन के साथ पथकर, मानचित्र, जेई प्रमोद कुमार को शाहगंज व फतेहपुर सीकरी का प्रवर्तन, अनुरक्षण, नजारत व विद्युत संबंधी काम सौंपे गए हैं।

    जेई भानु प्रताप सिंह को छत्ता में प्रवर्तन व विद्युत खंड की जिम्मेदारी मिली है। जेई विशाल शर्मा को विद्युत व हरीपर्वत-वार्ड तीन से संबद्ध किया गया है। जेई धीरेंद्र कुमार को विद्युत के साथ रकाबगंज वार्ड में प्रवर्तन, जेई अभय कुमार को नियोजन और जेई मो. आमीन को नियोजन व मानचित्र का काम मिला है।