Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताज महोत्सव के लिए नया ठिकाना तलाशें! कमिश्नर ने दिए DM को निर्देश, फ्री होगा यहां लाइट एंड साउंड शाे

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:11 PM (IST)

    ताज महोत्सव के लिए एक नया स्थान खोजा जाएगा क्योंकि शिल्पग्राम में यूनिटी मॉल का निर्माण शुरू हो गया है। मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह ने डीएम को निर्देश दिए हैं। शहीद स्मारक में साउंड एंड लाइट शो को निशुल्क करने के निर्देश दिए गए हैं। आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में फसाड लाइटिंग का काम एएसआई और सेना को सौंपा जाएगा। आंबेडकर पुल पर फाइबर की रेलिंग लगाई जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। ताज महोत्सव के लिए नया स्थान ढूंढ़ा जाएगा। मंगलवार को पथकर व अवस्थापना समिति की बैठक में मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह ने इसके लिए निर्देश दिए। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति महोत्सव के लिए स्थान की तलाश करेगी। ताज महोत्सव का आयोजन फरवरी में शिल्पग्राम में होता है। यहां यूनिटी माल का निर्माण शुरू हो चुका है, जिससे महोत्सव में अड़चनें आ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में मंडलायुक्त ने इसके साथ ही शहीद स्मारक में होने वाले साउंड एंड लाइट शो में दर्शक नहीं आने की वजह से उसे निश्शुल्क करने के निर्देश दिए, जिससे कि शो लगातार चले।

    पथकर समिति की बैठक में मंडलायुक्त ने डीएम को दिए निर्देश

    आगरा किला में होने वाले साउंड एंड लाइट शो में पर्यटकों की कैपिंग हटाने को कहा, जिससे शो नहीं होने की स्थिति में टूर ऑपरेटर को पर्यटकों को कम्पनसेशन नहीं देना पड़े। उन्होंने आगरा किला व फतेहपुर सीकरी में किये गए फसाड लाइटिंग के काम को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और सेना को सौंपने को कहा, जिससे कि वह लाइट को चालू व बंद कर सकें।

    ताज महोत्सव को ढूंढ़ा जाएगा नया स्थान

    मंडलायुक्त ने एडीए इनर रिंग रोड स्थित शमसाबाद रोड के अंडरपास पर फतेहाबाद रोड के समान सुंदरीकरण का काम पथकर निधि से कराएगा। आंबेडकर पुल पर लोहे की जगह फाइबर की रेलिंग लगाई जाएगी। इससे पुल के स्ट्रक्चर पर किसी तरह का लोड भी नहीं पड़ेगा और लोग यमुना में कूड़ा भी नहीं फेंक सकेंगे।

    कमिश्नर ने कहा, कि आंबेडकर पुल की मरम्मत लोक निर्माण विभाग कराएगा और उस पर 10 सीटर टैंपो ट्रैवलर को जाने की अनुमति दी जाएगी। कछपुरा पार्किंग से मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट तक बैटरी कार चलेगी। पुलिस उसे बैरियर पर नहीं रोकेगी। इससे बुजुर्ग व बच्चों को राहत मिलेगी। एत्माद्दौला के सामने एडीए द्वारा बनाए गए किओस्क के स्थान पर पार्किंग या सुंदरीकरण के काम को समिति निरीक्षण करेगी।