Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर; कैंट-झांसी एक्सप्रेस मथुरा तक, भूतेश्वर स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें

    Updated: Tue, 20 Aug 2024 11:58 AM (IST)

    Shri Krishna Janashtami Train For Mathura Update News श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। ब्रज में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। देश के कोने−कोने से भगवान श्रीकृष्ण के भक्त मथुरा आते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला को देखते हुए कई ट्रेनों का मथुरा तक विस्तार किया गया है। भूतेश्वर स्टेशन पर एक-एक मिनट के लिए कई ट्रेनें रुकेंगी।

    Hero Image
    ट्रेन का सांकेतिक फोटो उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का विस्तार किया है। कई ट्रेनों के स्टापेज भी विभिन्न स्टेशनों में बढ़ाए गए हैं। नई दिल्ली इंटरसिटी 26 से 29 अगस्त तक ग्वालियर तक चलेगी। यह ट्रेन धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर में रुकेगी। वहीं कई ट्रेनें 25 से 28 अगस्त तक भूतेश्वर स्टेशन में एक-एक मिनट रुकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस का विस्तार मथुरा तक किया गया है। 25 और 28 अगस्त को यह ट्रेन मथुरा तक जाएगी। 26 और 29 अगस्त को मथुरा स्टेशन से झांसी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन बाद, फरह, दीन दयाल धाम, कीठम, रुनकता, बिल्लोचपुरा, राजा की मंडी स्टेशन में रुकेगी। आगरा कैंट से मथुरा के मध्य 25 से 28 अगस्त तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

    आगरा कैंट से झांसी मेमू का संचालन मथुरा से

    25 से 28 अगस्त तक इटावा-आगरा कैंट मेमू और आगरा कैंट से झांसी मेमू का संचालन मथुरा से होगा। नई दिल्ली-आगरा के मध्य चलने वाली कई ट्रेनें एक-एक मिनट के लिए भूतेश्वर स्टेशन में रुकेंगी। इसमें प्रमुख रूप से छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए ट्रेनों को विस्तार दिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Sambhal News: ये गुन्नौर थाना है...जहां गेट पर ही मिल जाएंगे बेसहारा पशु; खतरों से भरा है नेशनल हाईवे का सफर

    ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर तक रैपिड रेल पर घमासान! सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री की घाेषणा को बताया झूठ का पुलिंदा