सब्जी हुई सस्ती तो घट गई दाल की मांग
पिछले एक माह में 50 फीसद तक कम हुई दालों की मांग दालों के दाम हुए स्थिर नहीं हुआ ज्यादा उतार-चढ़ाव

आगरा, जागरण संवाददाता। सर्दी में सब्जियों की आवक बढ़ने का असर दालों पर पड़ा है। सब्जी सस्ती होने और आवक बढ़ने से दाल की मांग कमजोर हुई है। पिछले एक माह से दालों के दाम भी स्थिर हैं। जनवरी में भी दालों की मांग कम रहने की संभावना है।
पिछले दिनों सब्जी के साथ दालों के दामों में भी तेजी थी। थोक में अरहर की दाल 105 रुपये किलो तक पहुंच गई थी। मगर, अब अरहर के दाम में 10 रुपये किलो की कमी आई है। इसके अलावा अन्य दालों के दामों में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। वहीं पिछले एक माह में दालों की मांग में 50 फीसद तक की गिरावट आई है। सब्जियों के दाम कम हो गए हैं, ऐसे में लोग दाल से ज्यादा सब्जी पसंद कर रहे हैं। सहालग खत्म होने का भी असर है। होटल, रेस्टोरेंट और हास्टलों में भी दाल की खपत घटी है। मोतीगंज बाजार स्थित दालों के थोक कारोबारी मोहित अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर में दालों की मांग में गिरावट रहती है। जनवरी में मकर संक्रांति के बाद मांग में तेजी आती है। पिछले एक माह में 50 फीसद तक दालों की मांग कम हो गई है। दालों के दाम स्थिर हो गए हैं। दालों के थोक बाजार के रेट
अरहर - 92 रुपये
उड़द धोबा- 90 रुपये
उड़द छिलका - 80 रुपये
चना दाल - 58 रुपये
मूंग छिलका - 84 रुपये
मूंग धोबा - 90 रुपये
राजमा - 114 रुपये
काबुली चना - 62 रुपये
मसूड़ - 56 रुपये
मसूड़ धोबा - 59 रुपये
नोट- सभी रेट प्रति किलो ग्राम में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।