Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिमा लगवा दी है, अफवाह फैलाई तो कार्रवाई करेंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2020 06:47 AM (IST)

    - प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने पर कई लोग सोशल मीडिया पर दे रहे मामले को तूल

    प्रतिमा लगवा दी है, अफवाह फैलाई तो कार्रवाई करेंगे

    आगरा, जागरण संवाददाता। भक्तों से प्रतिमा को पांडाल से मंदिर में ले जाने के लिए कहा था। वो प्रतिमा मंदिर में ले जा रहे थे। इस दौरान प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद मंदिर में नई प्रतिमा लगा दी गई है। अब कुछ लोग इस पर अफवाह फैला रहे रहे हैं। माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कहना है बाह पुलिस का, दरअसल क्षेत्र के हनुमान नगर में पथवारी मंदिर में भक्तों द्वारा पांडाल से मंदिर के पास देवी भक्त द्वारा पंडाल लगा प्रतिमा स्थापित कर ली थी। पुलिस ने कोविड-19 गाइडलाइन का हवाला देते हुए प्रतिमा मंदिर के अंदर स्थापित कराने को कहा। भक्तों द्वारा प्रतिमा मंदिर में ले जाते वक्त क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर पुलिस ने नई प्रतिमा मंगवाकर मंदिर में स्थापित करा दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मामले को तूल देते हुए भ्रम फैला दिया। प्रभारी निरीक्षक वीआर दीक्षित का कहना है नवरात्र पर अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले व झूठी शिकायत करने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई है। इन लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है।