Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Girl Racket: मसाज के नाम पर स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, म्यांमार-थाईलैंड की युवतियां पकड़ीं

    By Yashpal SinghEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 02:16 PM (IST)

    Agra News स्पा सेंटर में पुलिस ने छापामार कार्रवाई से खलबली मच गई। पुलिस ने सभी से पूछताछ से की तब सोमवार को ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया। आगरा में इससे पहले भी मसाज के नाम पर देह व्यापार पकड़ा गया है।

    Hero Image
    Agra News: आगरा पुलिस ने देह व्यापार में पकड़े आरोपित।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड स्थित राइव स्पा सेंटर में स्पा की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने रविवार रात को छापा मारकर सात युवतियां और संचालक समेत 15 को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई युवतियाें में तीन थाईलेंड, दो म्यामार, और दो उत्तर पूर्व राज्यों की हैं। ताजगंज थाने में सभी के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।स्पा सेंटर संचालक लखनऊ का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर में बने थे केबिन

    एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि लखनऊ के रजनीखंड निवासी अमित मिश्रा राइव स्पा सेंटर का संचालक है।उसके सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर शनिवार को छापा मारा गया था। स्पा सेंटर में चार ग्राहक मौजूद मिले।सेंटर में केबिन बने हुए थे। सेंटर में छापे के दौरान तीन थाईलैंड, दो म्यामार, दो उत्तर पूर्वी राज्यों की युवती मिलीं। स्पा सेंटर संचालक अमित मिश्रा समेत आठ युवक मौके से पकड़े गए।इनमें संचालक के तीन साथी और चार ग्राहक शामिल हैं। स्पा सेंटर में आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं। इससे देह व्यापार की आशंका थी। गिरफ्तार संचालक और युवतियों से पूछताछ में इसकी पुष्टि हो गई।

    फुल बाडी मसाज घंटे के हिसाब से लेते थे रुपये

    स्पा सेंटर में ग्राहकों से 45 मिनट के 1200 रुपये लिए जाते थे। इसके साथ ही फुल बाडी मसाज के नाम पर दो से तीन हजार रुपये प्रतिघंटे लेते थे। थाईलेंड की युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं।यहां स्पा सेंटर में काम कर रही थीं। ताजगंज थाने में देह व्यापार अधिनियम के साथ-साथ थाईलेंड की युवतियों के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। सभी आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

    इनकी हुई गिरफ्तार

    लखनऊ के शारदा नगर में रजनी खंड निवासी अमित मिश्रा, लखनऊ के ही हुसैन गंज निवासी विख्यात, वहीं के राजाजी पुरम निवासी खालिद, सदर के सैनिक नगर निवासी संजय कुशवाह, दिल्ली के शाहदरा निवासी विकास शाक्य , कोलकाता निवासी कोलकाता निवासी अनूप नंदी , फिरोजाबाद निवासी मुवीन, फिरोजाबार के रसूलपुर निवासी अशरफ अली, थाईलैंड निवासी पनातडा चानापोट, केसरा, चानयाओन, म्यामार निवासी लाल नूर, संडे थांग और असोम निवासी प्रिया व कांगपुई को गिरफ्तार किया गया।

    सोशल मीडिया पर थाई मसाज का प्रचार

    थाईलैंड की युवतियों को ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए किया गया था। सोशल मीडिया पर थाई मसाज और सेंड विच मसाज का प्रचार किया जाता था। ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक सेंटर पर आएं। यही जानकारी पुलिस को मिली थी।

    ये हुई बरामदगी

    पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन पासपोर्ट, ई वीजा, 144720 रुपये, एक लैपटॉप, 18 मोबाइल कब्जे में लिए। सभी को सीज किया गया है।