अवैध रोड कटिंग को रोकने में नगर निगम नाकाम
हर दिन मिलती है तीन से पांच शिकायतें
आगरा, जागरण संवाददाता। नगर निगम के अफसरों की लचर कार्यशैली सरकारी खजाने पर भारी पड़ रही है। अवैध रोड कटिंग को रोकने में निगम प्रशासन नाकाम है। हर दिन तीन से पांच शिकायतें मिलती हैं। निगम प्रशासन का दस करोड़ रुपये का लक्ष्य है। अभी तक महज डेढ़ करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। आवास विकास, कमला नगर, सिकंदरा, बोदला सहित अन्य क्षेत्रों में खोदाई हो रही है। मेयर नवीन जैन का कहना है कि जल्द ही अवैध रोड कटिंग को लेकर बैठक की जाएगी। जल्द ही सदन में उठाया जाएगा मुद्दा
पार्षद सविता अग्रवाल का कहना है कि अवैध रोड कटिंग का मामला जल्द सदन में उठाया जाएगा। अवैध रोड कटिंग से निगम को हर माह लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। पार्षद राहुल चौधरी का कहना है कि आजमपाड़ा क्षेत्र में छह माह पूर्व बनी रोड की खोदाई कर दी गई है। इससे लोग काफी परेशान हैं। टोरंट के खिलाफ लग रहा है जुर्माना :
मेयर नवीन जैन का कहना है कि बिना अनुमति के टोरंट कंपनी ने आवास विकास और कमला नगर क्षेत्र में कार्य कराया है। टोरंट के खिलाफ जुर्माना लगया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।