Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mulayam Singh Yadav Death: धरतीपुत्र मुलायम सिंह का रहा हमेशा जमीन से जुड़ाव, देखें उनकी पुरानी तस्वीरें

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 03:05 PM (IST)

    Mulayam Singh Yadav Death समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का आगरा मंडल से खास जुड़ाव रहा है। शिक्षक पहलवान के बाद राजनीतिक सफर भी उन्होंने यहीं से शुरू किया था। तमाम पुरानी यादें यहां की माटी में रची−बसी हैं।

    Hero Image
    Mulayam Singh Yadav Death:सन 1999 में ताजमहल देखने आए थे मुलायम सिंह यादव। फाइल फाेटो

    आगरा, जागरण टीम। समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आगरा मंडल से खास और गहरा नाता रहा। मैनपुरी से पहलवानी, शिक्षक और उसके बाद राजनीतिक सफर शुरू करने वाले मुलायम सिंह की नातेदारियां फिरोजाबाद में भी हैं। स्वास्थ्य जब गड़बड़ होता तो वे आगरा में होम्याेपैथी चिकित्सक डा. आरएस पारीक से परामर्श लेने आते। आगरा में भी तमाम परिवार हैं, जिनसे मुलायम सिंह यादव की पारिवारिक नजदीकियां हैं। देखिए पुरानी यादाें से जुड़ी तस्वीरें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः मुलायम की मुहब्बत में सदा बावफा रहा मैनपुरी, नहीं निकल पाए दूसरे दल आगे

    एक मंच पर मुलायम सिंह यादव एवं बसपा सुप्रीमाे मायावती। 

    मथुरा में जनसभा को संबोधित करते मुलायम सिंह यादव। 

    ये भी पढ़ेंः वो कुश्ती भी थी खास, जिसने मुलायम सिंह यादव काे बनाया सियासत का सूरमा

     

    तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अपने पैतृक गांव सैफई में पहलवान चंदगीराम के पुत्र कालीरमन और दूसरे पहलवान से हाथ मिलवाकर दंगल में कुश्ती की शुरुआत कराते व पीछे पगड़ी बांधे हुए दाएं तरफ फिल्म अभिनेता पहलवान दारा सिंह, बाईं तरफ पगड़ी बांधे हुए दिल्ली के पहलवान चंदगीराम। फाइल फोटो

    फिरोजाबाद में क्रांति रथ यात्रा के दौरान आयोजित सभा में मुलायम सिंह यादव। 

    अपने राजनीतिक गुरु नत्थू सिंह के साथ मुलायम सिंह यादव। 

    पुत्र अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव।