Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movement of Bangle Workers: फीरोजाबाद में हिंसक होने लगा चूड़ी मजदूरों का आंदोलन, तोड़ी चूड़ियां, पलटा ठेल

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jul 2021 05:35 PM (IST)

    Movement of Bangle Workers जिला प्रशासन व श्रम विभाग द्वारा समझौतों के प्रयास के बाद भी यह आंदोलन अब हिंसक रूप लेने लगा है। मजदूरों ने सदर विधायक का किया पुतला दहन। हंगामा नारेबाजी। पूरी मजदूरी दिलाने व श्रमिक नेता पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग।

    Hero Image
    मजदूरों ने सदर विधायक का किया पुतला दहन।

    आगरा, जेएनएन। पांच जुलाई से शुरू हुए चूड़ी जुड़ाई मजदूरों के आंदोलन ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। सुहाग नगर चौराहे के निकट कुछ लोगों ने ठेल से उठा कर चूड़ियां तोड़ दीं तथा चूड़ी से भरा ठेल भी पलट दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। श्रमिक बस्तियों में मजदूरों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया। वहीं मथुरा नगर व आजाद नगर में मजदूरों ने सड़क पर उतर कर सदर विधायक का पुतला दहन कर जमकर हंगामा व नारेबाजी की। कांच एवं मजदूर सभा के महामंत्री रामदास मानव के आह्वान पर हजारों जुड़ाई मजदूरों ने आंदोलन की राह पकड़ी ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन व श्रम विभाग द्वारा समझौतों के प्रयास के बाद भी यह आंदोलन अब हिंसक रूप लेने लगा है। दोपहर में मथुरा नगर व आजाद नगर में मजदूरों ने सड़क पर उतर कर सदर विधायक मनीष असीजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि श्रमिक नेता पर लगे मुकदमे जल्द वापस न हुए तो आंदोलन तेज करेंगे। ऐलान नगर की पुलिया पर लगातार दूसरे दिन मजदूरों का धरना प्रदर्शन चलता रहा। मजदूर श्रमिक नेता पर दर्ज मुकदमे वापस लो, के नारे लगा रहे थे। आंदोलन को देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। करबला क्षेत्र में पार्षद हेत सिंह शंखवार के नेतृत्व में जुड़ाई मजदूर देर शाम तक धरना देते रहे। दोपहर तीन बजे सुहाग नगर चौराहे पर कुछ लोगों ने ठेल से उठा कर चूड़ियों को तोड़े फोड़ दिए तथा ठेल भी पलट दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। भीम नगर स्थित एक कारखाने में जुड़ाई के लिए माल ले जाने पर कई महिला-पुरुषों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर माल ले जा रहे लोगों को मौके से भगाया। शाम पांच बजे तक मजदूर कारखाने में डेरा जमाए रहे।

    आखिर कहां है श्रमिक नेता मानव

    शहर जुड़ाई मजदूरों की हड़ताल कराने के बाद श्रमिक नेता रामदास मानव शहर से गायब हो गए हैं। कुछ दिन पहले मानव ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें मजदूरों से मांग पूरी न होने तक हड़ताल खत्म न करने का आह्वान किया था। श्रमिक नेता कहां है। जिला प्रशासन अब तक इसका पता नहीं लगा पाया है।

    70-80 फीसद चूड़ी कारखाने हुए बंद

    जुड़ाई मजदूरों की निरंतर कामबंद हड़ताल के चलते शहर में 70-80 फीसद कारखानों में चूड़ी उत्पादन पूरी तरह हो गया है। कारखानों में हर रोज लाखों रुपये गैस फुंक रही है, जिससे उद्यमियों की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है।

    हमारी मांग है कि शासनादेश के अनुसार तीन हजार रुपये 100 तोड़ा की दर से मजदूरी दिलाई जाए। रामदास मानव पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। इसके बाद ही हड़ताल समाप्त होगी।

    - विनोद कुमार, जुड़ाई श्रमिक

    हमें 2000 रुपये की दर से मजदूरी मिल रही है। प्रशासन व श्रम विभाग के अधिकारी झूठ बोल रहे हैं कि हड़ताल खत्म हो गई। हमारे नेता के आने के बाद ही हड़ताल खत्म होगी।

    - रेखा देवी, जुड़ाई श्रमिक

    हड़ताल के चलते दस दिन में चूड़ी उद्योग को 15-20 करोड़ का नुकसान हो चुका है। यदि मजदूर जल्द जुड़ाई के लिए माल उठाने नहीं आते हैं तो सभी कारखानों में चूड़ी उत्पादन बंद कर दिया जाएगा।

    - हनुमान प्रसाद गर्ग, डायरेक्टर, द ग्लास इंडस्ट्रियल सिंडीकेट