Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: आगरा पंचायत चुनाव मतदाता सूची में 9000 से अधिक फर्जी नाम! ममता का चार और राधा का तीन जगह

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:39 AM (IST)

    आगरा में पंचायत चुनाव 2026 से पहले मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। नौ हजार से ज़्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले हैं। विधानसभा निर्वाचन नामावली से मिलान में ये खुलासा हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग ने 19 अगस्त से 28 सितंबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू कर दिया है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। पंचायत चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। चुनाव लड़ने जा रहे लोग अपनी-अपनी गोट सेट करने में लगे हैं। इन सब के बीच मतदाता सूची 2021 में डुप्लीकेट मतदाताओं की भरमार है।

    एत्मादपुर तहसील के प्राथमिक पाठशाला बास बादाम के कक्ष संख्या एक में ममता का नाम दो जगह अंकित है। दोनों जगहों पर पति का नाम सत्येंद्र दिखाया गया है। इसी कक्ष में तीसरी ममता के पति का नाम सत्यवीर दिखाया गया है। चौथी ममता के पति का नाम भी सत्यवीर है। कुछ ऐसा ही फतेहाबाद तहसील के रनपुरा गांव में भी है। एक ही मकान में राधा का नाम तीन जगहों पर अंकित है। राधा के पति का नाम दिनेश कुमार दिखाया गया है। ममता और राधा अकेले नहीं हैं बल्कि मतदाता सूची में सात हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूची के सत्यापन में अब तक नौ हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित

    यह मतदाता किसी भी प्रत्याशी के गणित को बिगाड़ सकते हैं। ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करने के लिए पहली बार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को दी गई है। प्रत्येक मतदाता का आधार कार्ड भी लिया जा रहा है।

    28 सितम्बर तक होगा पुनरीक्षण

    अगले साल पंचायत चुनाव की तैयारी चालू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर 19 अगस्त से 28 सितंबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा। इसके लिए 1432 बीएलओ को लगाया गया है। एक बूथ में 800 मतदाता होंगे। एक बीएलओ को तीन हजार की आबादी वाले क्षेत्र का सत्यापन करना होगा। जागरण टीम ने भी मतदाता सूची की पड़ताल की। फतेहाबाद ब्लाक के रनपुरा ग्राम पंचायत में मकान नंबर 147 है। कालीचरण पुत्र नत्थीलाल का नाम दो जगहों पर दर्ज है।

    विधानसभा निर्वाचन नामावली से किया जा रहा मिलान

    इसी सूची में प्रेम शंकर पुत्र मायाराम का नाम भी डबल है। मकान नंबर 100 और 106 में बबिता पत्नी सुनील कुमार का नाम दो जगहों पर है। राधा देवी पत्नी दिनेश का नाम मकान नंबर 100 में तीन जगहों पर दर्ज है। खंदौली ब्लाक प्राथमिक विद्यालय गुढ़ा के मतदान स्थल दो में अंगूरी देवी पत्नी टुंडपाल का नाम दो जगह अंकित है।

    आधार कार्ड भी लिया जा रहा मिलान

    मतदान स्थल दो में आरती पत्नी मनीराम, ईश्वर देवी पत्नी कृष्ण मुरारी, उर्मिला देवी पत्नी राजू सिंह, ओमपाल पुत्र राम सिंह, ओमवती पत्नी तोताराम का डबल नाम है। एत्मादपुर ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर कमरा नंबर एक में अनिल कुमार पुत्र राकेश कुमार, कमरा नंबर दो में उदयराम पुत्र ओम प्रकाश, उर्मिला पत्नी धीरी सिंह के दो बार नाम अंकित हैं।

     कहां पर कितने डुप्लीकेट मतदाता 

    ब्लाकों का नाम, ग्राम पंचायतों की संख्या, डुप्लीकेट मतदाता

    एत्मादपुर, 47, 611

    खंदौली, 41, 533

    फतेहाबाद, 70, 915

    शमसाबाद, 59, 767

    जगनेर, 32, 425

    खेरागढ़, 36, 468

    सैंया, 44, 580

    बरौली अहीर, 55, 715

    बिचपुरी, 29, 400

    अकोला-सदर, 14, 210

    अकोला-किरावली, 24, 320

    अछनेरा, 52, 680

    फतेहपुर सीकरी, 56, 730

    बाह, 50, 650

    पिनाहट, 36, 468

    जैतपुरकलां, 45, 589

    • 20.29 लाख मतदाता वर्तमान में जिले में हैं
    • 1432 बीएलओ द्वारा सत्यापन कार्य किया जा रहा है
    • 690 ग्राम पंचायत पूरे जिले में हैं
    • 9180 ग्राम पंचायत सदस्य हैं
    • 115 न्याय पंचायतों की संख्या है
    • 51 जिला पंचायत सदस्य हैं
    • 1257 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं

     हर ग्राम पंचायत में मतदाताओं के दो या फिर तीन से चार बार नाम हैं। बीएलओ ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर नाम हटा रहे हैं। सूची में एक ही नाम होगा। मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने पर फोकस किया जा रहा है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा। निर्मला फौजदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत