Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Taj Mahal देखने आ रहे हैं तो बंदरों से रहें सावधान, विदेशी महिला पर्यटकों काे घेरा, की काटने की कोशिश

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 04:12 PM (IST)

    विभागों की नाकामी बन गई है पर्यटकों के लिए मुसीबत। रविवार व सोमवार को पर्यटकों को काटा बुधवार को घेरा। इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो। मेहमानखाने की तरफ अधिक रहते हैं बंदर। दिन पर दिन हो रहे हैं बंदर आक्रामक।

    Hero Image
    ताजमहल पर महिला पर्यटकों को घेरते बंदर। फोटो वायरल वीडियो से स्क्रीन शाट।

    आगरा, निर्लोष कुमार। ताजमहल देखने आ रहे हैं तो बंदरों से जरा सावधान रहें। बंदरों का खाैफ यहां पर्यटकों पर भारी है। रविवार व सोमवार को पर्यटकों को काटने वाले बंदरों ने बुधवार को विदेशी महिला पर्यटक को घेर लिया। वह किसी तरह बंदरों के चंगुल से बचकर निकली। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। बंदरों की समस्या का समाधान करने में विभागों की नाकामी पर्यटकों के लिए मुसीबत बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को चमेली फर्श पर यमुना किनारा की तरफ बेंच पर बैठी हुईं दो विदेशी पर्यटक फोटो खींच रही थीं। इसी दौरान वहां एक के पीछे एक दो बंदर पहुंच गए। उन्होंने बेंच पर बैठी पर्यटक को घेर लिया। बंदर ने उसके पैर में काटने की कोशिश की, लेकिन पर्यटक ने किसी तरह स्वयं को बचाया। इसके बाद दाेनों पर्यटक वहां से चली आईं। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें पर्यटक बंदर से बचने की कोशिश कर रही है। इससे पूर्व रविवार को तमिलनाडु के नीलगिरी से आए शाहीन रशीद को पीठ में बंदर ने काट लिया था। पर्यटक की चीख-पुकार सुनकर अन्य पर्यटकों ने बंदरों को भगाया था। सोमवार को स्वीडन की पर्यटक व्योनक ड्रेसलर पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया था। एक बंदर ने उन्हें काट लिया था, जिसके बाद पर्यटक को अस्पताल ले जाया गया था। इससे पूर्व भी बंदर पर्यटकों को काटते रहे हैं।

    मेहमानखाना की तरफ अधिक हैं बंदर

    ताजमहल में वैसे तो बंदरों को कहीं भी घूमते हुए देखा जा सकता है, लेकिन मेहमानखाना की तरफ उनकी संख्या अधिक है। बीते कुछ दिनों में बंदर पूर्व की अपेक्षा अधिक आक्रामक हो गए हैं। अकेले पर्यटक को देखकर वह उसे घेर लेते हैं।

    एएसआइ ने लगाए हैं बोर्ड

    एएसआइ ने ताजमहल में बंदरों से दूर रहने के लिए चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं। बंदरों की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम व वन एवं वन्य जीव विभाग को कदम उठाने चाहिए। दोनों विभागों के पास बंदरों की समस्या के समाधान को कोई उचित योजना नहीं है।