राम-रहीम की हनीप्रीत की तरह नरेद्र मोदी की मनीप्रीतः आजम
नोटबंदी-जीएसटी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राम-रहीम को हनीप्रीत ने नर्क पहुंचा दिया और देश को बादशाह (पीएम मोदी) की मनीप्रीत नर्क में पहुंचा रही है। ...और पढ़ें

आगरा (जेएनएन)। सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन के मंच से आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। नोटबंदी-जीएसटी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राम-रहीम को हनीप्रीत ने नर्क पहुंचा दिया और देश को बादशाह (पीएम मोदी) की मनीप्रीत नर्क में पहुंचा रही है।
आजम खां ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रोजगार का वादा किया, खातों में रकम पहुंचाने का वादा किया। कहां हैं वादे। देश में कोई भी समस्या हो, आरएसएस और भाजपा के पास हर समस्या का एक ही हल है मुसलमान। वो ध्यान भटका रहे हैं, दरारें पैदा कर रहे हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले दंगों की आशंका जताई।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए बोले- छोटे बादशाह ने कहा कि मुगल हमारे पूर्वज नहीं हैं। मैं भी कहता हूं कि हमारे भी पूर्वज मुगल नहीं है। मुगल हमारे भी आदर्श नहीं हैं। हमारे आदर्श राम हैं, कृष्ण हैं, लेकिन दूसरी आबादी आपसे पूछती है कि मोहम्मद साहब, ईसामसीह आपके आदर्श हैं कि नहीं?
यह भी पढ़ें: मौसमः अब थोड़ा सा पारा गिरेगा और सूर्यदेव के तेवर ढीले पड़ जाएंगे
दिखी मुलायम के न आने की कसक
आजम ने कहा कि हमारे नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का दिल आज बहुत भारी है। जिस महान शख्सीयत को यहां होना चाहिए था, वो यहां नहीं हैं। बहुत कुछ गिर गया। जो है, अब उसे बचा लो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।