Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन का समय पूछने के बहाने युवक के सामने खड़ा हुआ, फिर कर दी ऐसी हरकत... पीड़ित के छूटे पसीने

    Agra News | Agraa Station | Agra Cant | आगरा के फोर्ट स्टेशन पर कानपुर जाने के लिए खड़े एक व्यक्ति का मोबाइल ट्रेन का समय पूछने के बहाने चोरों ने उड़ा लिया। इसके बाद यूपीआई से उसके खाते से 50 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस जांच कर रही है।

    By avinash jaiswal Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेन का समय पूछने के बहाने मोबाइल चोरी कर खाते से निकाले 50 हजार।

    जागरण संवाददाता, आगरा। कानपुर जाने के लिए फोर्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे व्यक्ति के पास आधा दर्जन लोग ट्रेन का समय पूछने के बहाने पहुंचे। बातों में फंसा कर पहले मोबाइल चोरी कर लिया। कुछ देर बाद यूपीआई आईडी से दूसरे के खाते में 50 हजार रुपये भेज दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित ने साइबर सेल को मामले की शिकायत की। जांच के बाद रकाबगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। सिकंदरा के ईडब्ल्यूएस क्वाटर के रहने वाले सुधीर कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि वह नौ जुलाई को आवश्यक कार्य से कानपुर जाने के लिए फोर्ट स्टेशन जा रहे थे।

    ट्रेन आने में समय था तो वह स्टेशन के बाहर ही खड़े हुए थे। मोबाइल पर गूगल खाते चेक कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक उनके पास और ट्रेन का समय पूछने लगे। उन्होंने मना कर दिया। युवक वहां से चले गए। उनके जाने के बाद जेब में हाथ डाला तो माेबाइल गायब था।

    कुछ देर बाद मोबाइल पर चालू यूपीआई खाते को बंद कराने के लिए परिचित के मोबाइल से कस्टमर केयर पर काल की। खाते से 50 हजार रुपये कटने की जानकारी हुई। उन्होंने मोबाइल चोरी होने और खाते से रुपये कटने की शिकायत थाना रकाबगंज में की।

    पुलिस ने साइबर सेल को शिकायत करने को कहा। साइबर सेेल की जांच में मथुरा के व्यक्ति के खाते में रुपये भेजने की पुष्टि हुई है। इसके बाद रकाबगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।