Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी सेे बढ़ रही आगरा की मेट्रो, स्टेशनों के लिए जमीन हस्तांतरण की तैयारी Agra News

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2019 10:47 AM (IST)

    एलएमआरसी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर-2 ने संबंधित विभागों को लिखा पत्र पहले कॉरिडोर में शामिल हैं 15 मेट्रो स्टेशन।

    तेजी सेे बढ़ रही आगरा की मेट्रो, स्टेशनों के लिए जमीन हस्तांतरण की तैयारी Agra News

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट रफ्तार पकडऩे लगा है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर-2 ने संबंधित विभागों के अफसरों को पत्र लिखा है। जल्द से जल्द जमीन एलएमआरसी के नाम करने के लिए कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा शहर में मेट्रो की लंबाई तीस किमी होगी। पहला कॉरिडोर 14 और दूसरा 16 किमी लंबा होगा। पहले कॉरिडोर पर 15 स्टेशन होंगे, जिसमें नौ स्टेशनों का सर्वे हो चुका है। बाकी छह स्टेशनों का सर्वे चल रहा है। एलएमआरसी की तकनीकी टीम ने सत्यापन भी कर लिया है। एलएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि शाहजहां पार्क पर मेट्रो का स्टेशन प्रस्तावित है। यह जमीन उद्यान विभाग की है। इसी तरह से फतेहाबाद रोड पर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की जमीन है। दोनों विभागों के अफसरों से जमीन एलएमआरसी के नाम करने के लिए कहा गया है। पीएसी ग्राउंड में पहले कॉरिडोर का डिपो बनेगा। पीएसी की जमीन का अधिग्रहण होगा। एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित विभागों को जमीन हस्तांतरण की सूचना दे दी गई है। एसडीएम सदर अभिषेक सिंह से रिपोर्ट मांगी गई है।