Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mera Agra App: अब घर बैठे जमा कीजिए गृह, सीवर और पानी कर; आनलाइन शिकायत दर्ज कराएं, स्मारकों की टिकट बुकिंग की भी सुविधा

    Mera Agra Apps on Google Play जल्द ही इस एप का दायरा बढ़ाते हुए मथुरा-वृंदावन एकीकृत बस सेवा को भी इससे जोड़ा जाएगा। वहीं आगरा में संचालित होहो बस सेवा भी इसके दायरे में आएगी। मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा कि इस एप से जनता को सहूलियत मिलेगी। निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल मौजूद रहे।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 12:41 PM (IST)
    Hero Image
    Mera Agra Apps on Google Play: घर बैठे जमा कीजिए गृह, सीवर और पानी कर

    जागरण संवाददाता, आगरा। छोटा लेकिन अच्छा प्रयास। एक ही एप की मदद से अब गृहकर, सीवर और पानी कर जमा कर सकेंगे। नगर निगम और एडीए से संबंधित जो भी शिकायतें हैं। इसके लिए दोनों कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि एप से की जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य स्मारकों की आनलाइन टिकट बुक हो सकेगी। साथ ही इलेक्ट्रिक बसों की भी टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। यह एप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में तैयार किया गया है।

    मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, मेयर हेमलता दिवाकर, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एप का शुभारंभ किया। कमिश्नरी में आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने कहा कि ईज आफ लिविंग को बढ़ावा देने के नजरिए से एप को विकसित किया गया है। इससे सभी विभागों में समन्वय स्थापित होगा। 

    ये भी पढ़ेंः Road Accident In Bulandshahr: भीषण हादसे में दो मासूम सहित तीन की मौत; बाइक सवारों को पिकअप ने मारी टक्कर, परिवार में मचा कोहराम

    ये जानकारियां भी

    • सिटी बस सेवा 
    • सिटी बस सेवा के रूट की जानकारी, लोकेशन और बस की टाइमिंग
    • सिटी बस सेवा की लाइव लोकेशन की जानकारी
    • टिकट की बुकिंग आकस्मिक सेवाएं
    • मुख्यमंत्री हेल्प लाइन
    • एंबुलेंस
    • चाइल्ड हेल्पलाइन
    • वूमन हेल्पलाइन
    • आपात स्थिति में चार परिचितों को एसएमएस
    • आपात स्थिति में फोटो क्लिक कर भेजने की सुविधा यह भी
    • शहर में हर दिन होने वाले समारोहों की जानकारी
    • पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, होटल, शौचालयों के स्थल के बारे में बताना

    सरकारी विभागों से संबंधित सुविधाएं

    नगर निगम : भवनों का नामांतरण, ट्रेड लाइसेंस की सुविधा।

    एडीए 

    • आनलाइन सुविधा जनहित पोर्टल, ई-आक्शन, प्रापर्टी चालान, आनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रुवल
    • ई-टेडरिंग, ट्रैफिक चालान, बिजली बिल जमा करने की सुविधा।
    • आनलाइन एफआइआर दर्ज कराना
    • इलेक्ट्रिक बस की टिकट लेना।
    • आनलाइन पेंशन, आनलाइन छात्रवृत्ति
    • आगरा स्मार्ट सिटी प्रा. लि. द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट का वर्चुअल टूर
    • स्वयं सहायता और नागरिक सुविधा lस्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों से संबंधित जानकारी और आनलाइन बिक्री
    • जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, एडीए, नगर निगम आदि विभाग के अधिकारियों के नाम, नंबर
    • जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा

    पर्यटन से संबंधित सुविधाएं

    • हेरिटेज वाक, ताज नेचर वाक, ताज व्यू प्वाइंट की टिकटों की बुकिंग।
    • आगरा के आसपास के दर्शनीय स्थलों की जानकारी।
    • ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुरसीकरी सहित अन्य स्मारकों की आनलाइन टिकट बुक कराना।
    • खानपान से संबंधित वस्तुओं की पूरी जानकारी।
    • नामचीन बाजारों की जानकारी