Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन बनी जीवनदायिनी, एक लाख से अधिक लोगों को मिली मदद

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:11 AM (IST)

    आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान द्वारा जारी टेलीमानक हेल्पलाइन नंबर 14416 पर तीन वर्षों में एक लाख से अधिक कॉल आए हैं। ये कॉल डिप्रेशन आत्महत्या के विचार और अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों द्वारा किए गए थे। निदेशक प्रो. दिनेश राठौर के अनुसार दूर-दराज के जिलों के कॉल करने वालों को उनके जिला अस्पताल भेजा जाता है।

    Hero Image
    मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन बनी जीवनदायिनी, एक लाख से अधिक लोगों को मिली मदद

    जागरण संवाददाता, आगरा। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय द्वारा तीन वर्ष पूर्व जारी राज्य टेलीमानक हेल्पलाइन नंबर 14416 पर अब तक एक लाख से अधिक काल आ चुके हैं। जिनमें डिप्रेशन, आत्महत्या के विचार, मानसिक स्वास्थ्य समेत अन्य समस्याओं से पीड़ित काल करते हैं। निदेशक प्रो. दिनेश राठौर बताते हैं कि कालर दूर-दराज के जिले का होने पर उसे वहां के जिला अस्पताल भेजा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीआरवी ने इस वर्ष 29 लाेगों का जीवन बचाया

    इस वर्ष जनवरी से अगस्त के दौरान पीआरवी पर तैनात जवानों ने 29 लोगों का जीवन बचाया। जिसमें कई मामले में आत्महत्या का प्रयास के थे। अपर पुलिस उपायुक्त पूनम सिरोही ने बताया कि पीआरवी ने कई मामलों में दरवाजा तोड़कर लोगों को फंदे से नीचे उतारा, उनकी काउंसलिंग कराई।