Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन में बनाइये मथुरा का प्रोग्राम, जन्माष्टमी तक हिंडोला और घटाओं का आनंद, द्वारिकाधीश मंदिर के कार्यक्रम की सूची

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2022 06:50 PM (IST)

    shree Dwarkadhish Temple सावन का महीना शुरू होने वाला है। सावन में ब्रज में झूमती है आस्था मंदिरों में होता है घटाओं का आनंद। द्वारकाधीश मंदिर में 14 जुलाई से जन्माष्टमी तक होंगे आयोजन। मंदिर प्रबंधन ने जारी किया कार्यक्रम

    Hero Image
    shree Dwarkadhish Temple द्वारिकाधीश मंदिर सावन में लिजिए हिंडोला, घटाओं का आनंद

    आगरा, जागरण टीम। सावन में ब्रज देश-दुनिया की आस्था का केंद्र होता है। मंदिरों में पड़ने वाले हिंडोले और घटा श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहते हैं। इन आयोजनों में शामिल होने को श्रद्धालु खींचे चले आते हैं। द्वारकाधीश मंदिर में 15 जुलाई से जन्माष्टमी तक श्रद्धालु हिंडोला और घटाओं का आनंद ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिरों में हिंडोले और घटाओं के आयोजन होते हैं

    ब्रज में सावन में हर तरफ आनंद ही आनंद होता है। ठाकुरजी को प्रकृति का एहसास कराने को मंदिरों में हिंडोले और घटाओं के आयोजन होते हैं। श्यामघटा सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहती है। मंदिरों में आयोजन की तैयारी शुरू हो गई हैं।

    14 जुलाई को हिंडोले पड़ जाएंगे

    द्वारकाधीश मंदिर में 14 जुलाई को हिंडोले पड़ जाएंगे। इसके बाद जन्माष्टमी, नंदोत्सव तक लगातार मनोरथ होते रहेंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी एड.राकेश तिवारी ने बताया कि घटाओं का समय शाम साढ़े सात बजे से रात 8.30 बजे तक रहेगा। हिंडोला के दर्शन शाम 5.10 बजे से 5.40 तक होंगे।

    यह रहेंगे घटा और हिंडोला के आयोजन

    14 जुलाई-सोने-चांदी के हिंडोला

    15 जुलाई-फिरोजी हिंडोला

    16 जुलाई-केसरी हिंडोला

    17 जुलाई-कली हिंडोला

    18 जुलाई-गुलाबी मखमल हिंडोला

    19 जुलाई-आसोपालव का हिंडोला

    20 जुलाई-लाल मखमल का हिंडोला

    21 जुलाई-श्याम मखमल का हिंडोला

    22 जुलाई-केले का हिंडोला

    23 जुलाई-हरा-मखमल का हिंडोला

    24 जुलाई-फूलपत्ती का हिंडोला

    25 जुलाई-लाल हिंडोला

    26 जुलाई-केसरी घटा

    27 जुलाई-पंचरंगी फूलों का हिंडोला

    28 जुलाई-हरी घटा

    29 जुलाई-श्याम हिंडोला

    30 जुलाई-सोसनी घटा

    31 जुलाई-फल-फूलों का हिंडोला

    1 अगस्त-आसमानी घटा

    2 अगस्त-मोती हिंडोला

    3 अगस्त-गुलाबी घटा

    4 अगस्त-सोसनी मखमल का हिंडोला

    5 अगस्त- लाल घटा

    6 अगस्त-पान का हिंडोला

    7 अगस्त-श्याम काली घटा

    8 अगस्त-पवित्रा का हिंडोला

    9 अगस्त-लहरिया घटा नौ हिंडोला

    10 अगस्त-केसरी चित्रकाम का हिंडोला

    11 अगस्त-सफेद घटा

    12 अगस्त-राखी मनोरथ श्रृंगार में लाल हिंडोला

    13 अगस्त-फल-फूलाें का हिंडोला

    14 अगस्त-हिंडोला विजय

    19 अगस्त-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

    20 अगस्त-नंद महोत्सव 

    ये भी पढ़ें...

    Mudiya Purnima Mela: पांच दिन में गिरिराजजी को समर्पित होगा आठ करोड़ का भोग, सावन के पूरे महीने चलेगा भक्तों का रेला