Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: नकली सोने के आभूषण गिरवी रख, बाप-बेटी लगा गए बैंकों को 2.80 करोड़ रुपये का चूना

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 08:01 AM (IST)

    Mathura News मथुरा में पकड़ में आया बड़ा घोटाला। पिता-पुत्री समेत चार किए गिरफ्तार बैंक आडिट में खुला था रहस्य। एक कार बाइक बरामद फरार 16 जालसाजों की तलाश में दी जा रही है दबिश। जेवरात की जांच करने वाली फर्म के नौकर के जरिए बनवाया सत्‍यापन का प्रमाण पत्र।

    Hero Image
    मथुरा में बाप बेटी सहित ऐसा गिरोह पकड़ा है, जो फर्जी जेवरों के जरिए बैंकों से लोन ले रहा था।

    आगरा, जागरण टीम। मथुरा में जालसाजी का बड़ा मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने शहर की चार बैंकों में नकली सोने के आभूषण गिरवी रख कर 2.80 करोड़ रुपये डकारने के मास्टरमाइंड पिता और उसकी पुत्री के समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल 16 जालसाज भाग गए। आरोपित से पुलिस ने एक कार और मोटरसाइकिल बरामद की है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी टंच से दिया चकमा

    रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को जालसाजी के बड़े खेल का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को बताया, स्टेट बैंक की गोविंद गंज और डैंपियर नगर शाखा और कैनरा बैंक की शांति मार्केट और चौक बाजार शाखा में सोने के जेवरात गिरवी रखकर 2.80 करोड़ रुपये का बुलेट ऋण लिया गया था। गिरवी रखे गए जेवरात का बैंक की अधिकृत दुकान देव टंच कराई गई, लेकिन नौकर से मिलीभगत करके जेवरात का फर्जी तरह से टंच कराकर बैंक को इसका प्रमाण पत्र सौंप दिया। गोल्ड लोन लेने वालों की आडिट हर तीन महीने में होता है। इसका रहस्य खुलने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

    16 जालसाजों की तलाश

    पुलिस की जांच में हकीकत सामने आ गई। मास्टरमाइंड राजेश अग्रवाल निवासी गऊघाट, उनकी बेटी श्रेया अग्रवाल, सुहेल निवासी घीयामंडी और तमोली धर्मशाला निवासी देव टंच के नौकर धर्मेंद्र सोनी उर्फ तोती को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि रंजना वर्मा निवासी कृष्णापुरम्, बिड़ला मंदिर अग्रिम जमानत पर हैं। इसके अलावा 16 जालसाजों की तलाश की जा रही है। जल्द ही यह फरार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एसपी सिटी एमपी सिंह और सीओ सिटी अभिषेक कुमार भी पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे।

    ये हैं आरोपित

    हेमेंद्र प्रकाश वर्मा निवासी हीरा मार्केंट सेठबाड़ा, नरेंद्र निवासी घाटी बहालराय, सतीश, सीताराम, रेनू, लता, विपिन कुमार, मीना, पुष्पा, गीतम और माया निवासीगण गढ़ाया लतीफपुर फरह, भूपेंद्र शर्मा निवासी गऊघाट, नरेश निवासी नगला छत्ती, हेमा निवासी बाढ़पुरा सैनी चौपाल, सुशील निवासी सरवनपुरा द्वारिकाधीश मंदिर के पीछे, शिशुपाल निवासी गढ़ाया।

    पर्दाफाश करने वाली टीम

    कोतवाल विजय कुमार सिंह, एसआई अवधेश पुरोहित, एसआई योगेश नागर, एसआई विजय कुमार, एसआई गुरुदास गौतम, एसआई सुभाष चंद।