Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire in Showroom: आगरा में देर रात साड़ी और सूट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

    रुई की मंडी चौराहे पर रुचि साड़ी सूट एंपोरियम नाम से दुकान है। शुक्रवार रात बंद दुकान में अचानक आग लग गई। रात में किसी ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो दुकान मालिक और पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद दमकल की टीम को भी बुलाया गया।

    By Prateek GuptaEdited By: Updated: Sat, 11 Sep 2021 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    आगरा के रुई की मंडी बाजार में शोरूम में लगी आग को बुझाते लोग।

    आगरा, जागरण संवाददाता। शाहगंज के रुई की मंडी चौराहा के पास शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू हो गए। कई घंटे में दुकान में लगी आग बुझ सकी। तब तक पूरा सामान खाक हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुई की मंडी चौराहे पर रुचि साड़ी सूट एंपोरियम नाम से दुकान है। शुक्रवार रात बंद दुकान में अचानक आग लग गई। रात में किसी ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो दुकान मालिक और पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद दमकल की टीम को भी बुलाया गया। रात एक बजे दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने प्रयास शुरू कर दिए। तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी।

    आग की लपटें दुकान से उठ रही थीं। घने बाजार की अन्य दुकानों में भी आग फैलने की आशंका थी, इसलिए आसपास की दुकानों से भी सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया गया। थोड़ी देर में ही आसपास की दुकानें भी खाली कर दी गईं। रात दो बजे तक दमकलकर्मियों ने आग को काबू में कर लिया। तब तक साड़ी और सूट की दुकान का सामान पूरी तरह जल चुका था। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान मालिक से बात करने की कोशिश की। मगर, आग लगने के बाद वे सदमे में थे। वे किसी से बात भी नहीं कर पा रहे थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आशंका है कि आग सर्किट शार्ट होने से लगी होगी। आग से लाखों के नुकसान का आंकलन किया गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दमकल समय से नहीं आती तो आग आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले सकती थी। क्योंकि सभी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई हैं।